जो अंबानी और जैक मा नहीं कर पाये, वो गौतम अडानी ने कर दिखाया, रचा इतिहास, पहले भारतीय

गौतम अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, इस साल उनकी नेटवर्थ में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, वो फरवरी में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने थे।

New Delhi, Aug 30 : अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गये हैं, उन्होने फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है, दुनिया के अमीरों की सूची में अब टेस्ला सीईओ एलन मस्क और एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस ही उनसे आगे हैं, अडानी ये मुकाम हासिल करने वाले पहले एशियाई शख्स हैं।

Advertisement

कितनी हो गई संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार 60 साल के अडानी की नेटवर्थ 137.4 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, इस साल उनकी नेटवर्थ में 60.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, वो फरवरी में मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने थे, gautam adani अप्रैल में उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर पार कर गई है, पिछले महीने वो माइक्रोसाफ्ट के बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे चौथे अमीर बने थे, मुकेश अंबानी और जैक मा अमीरों की सूची में इतना आगे कभी नहीं आ पाये थे, मुकेश एक बार दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच थे, लेकिन अडानी उनसे भी एक कदम आगे निकल गये हैं।

Advertisement

फैल रहा अडानी का कारोबार
हाल के सालों में गौतम अडानी ने अपने कारोबार को खूब फैलाया है, उन्होने डायमंड ट्रेडिंग से अपना कारोबार शुरु किया था, फिर कोयले के बिजनेस से जुड़ गये, आज उनका ग्रुप कोल से लेकर पोट्स, मीडिया, सीमेंट, एलुमिना, तथा डेटा सेंटर तक के कारोबार में है, Gautam Adani अडानी ग्रुप मार्केट कैप के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है, ये ग्रुप देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर पोर्ट और एयरपोर्ट ऑपरेटर है, इसके साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और कोल माइनिंग में भी पहले नंबर पर है, अडानी समूह ने ग्रीन एनर्जी पर 70 अरब लर के निवेश की घोषणा की है।

Advertisement

रॉकेट की स्पीड से बढी दौलत
अडानी समूह के कुछ शेयरों में 2020 के बाद 1000 फीसदी तक तेजी आई है, जिसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ रॉकेट की स्पीड से बढी, सोमवार को उनकी नेटवर्थ 1.12 अरब डॉलर की बढत के साथ 137 अरब डॉलर के ऊपर पहुंच गई, adani (2) दूसरी ओर फ्रांस के बर्नार्ड ऑरनाल्ट की नेटवर्थ 1.37 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 136 अरब डॉलर रह गई है, मुकेश अंबानी 91.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें नंबर पर हैं।