पाक बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में मचाई तबाही, बन गया विश्व रिकॉर्ड

मैच में खुशदिल शाह का जलवा देखने को मिला, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे खुशदिल ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोक दिये, इस दौरान उन्होने 20वें ओवर में 4 छक्के लगाये।

New Delhi, Sep 09 : पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है, शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने हांगकांग को 155 रनों से हराया, 194 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग सिर्फ 38 रनों पर ढेर हो गई, हांगकांग की हार का मतलब ये हुआ कि अब भारत-पाक के बीच रविवार को फिर से हाईवोल्टेज मुकाबला होगा।

Advertisement

खुशदिल शाह का जलवा
मैच में खुशदिल शाह का जलवा देखने को मिला, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे खुशदिल ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 35 रन ठोक दिये, इस दौरान उन्होने 20वें ओवर में 4 छक्के लगाये, एजाज खान ने इस ओवर में कुल 29 रन लुटा दिये। इसके साथ ही एजाज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना लिया, एजाज अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20वें ओवर में संयुक्त रुप से सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गये हैं, इससे पहले रिचर्ड नगारवा, रुबेल हुसैन और उस्मान शिनवारी भी टी-20 इंटरनेशनल के आखिरी ओवर में 29 रन खर्च कर चुके हैं।
20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
29- रुबेल हुसैन बनाम वेस्टइंडीज, मीरपुर, 2012
29- उस्मान शिनवारी बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2019
29- रिचर्ड नगारवा बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2021
29- एजाज खान बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 2022
28-साकिब महमूद बनाम वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 2022

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम ने 2 विकेट पर 20 ओवर में 193 रन बनाये, मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में 78 रनों की नाबाद पारी खेली, तो फखर जमां ने 53 रन बनाये, हांगकांग के लिये एहसान खान ने दोनों विकेट लिये, जवाब में हांगकांग की टीम सिर्फ 38 रनों पर ढेर हो गई, कप्तान निजाकत खान ने सबसे ज्यादा 8 रन बनाये, पाक की ओर से शादाब खान ने सबसे ज्यादा 4 और मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट हासिल किये।

Advertisement

दूसरी सबसे बड़ी जीत
155 रनों से जीत के साथ ही पाक ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, pakistan टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम है, जो 2007 टी-20 विश्वकप में केन्या को हराया था, तब श्रीलंकाई टीम ने 172 रनों से हराया था, अब दूसरे नंबर पर पाक है, जिसने 155 रनों से जीत हासिल की है।
सबसे बड़ी जीत
172- श्रीलंका बनाम केन्या, जोहानिसबर्ग, 2007
155- पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह, 2022
143- पाकिस्तान बनाम हांगकांग, डबलिन, 2018
143- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 2018
137- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बासेटेरे, 2019