न्यूज एंकर ज्योति तनेजा भसीन जीवन परिचय, जानिये शिक्षा, करियर, पति, बच्चे सबकुछ

ज्योति तनेजा का जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ, उनके पिता का नाम डीके तनेजा और मां का नाम परवीन तनेजा है।

New Delhi, Sep 12 : न्यूज एंकर ज्योति तनेजा भसीन मूल रुप से हरियाणा के यमुनानगर की रहने वाली है, टीवी पर अपने खास स्टाइल के लिये जानी जाने वाली ज्योति तनेजा ने ज्यादा न्यूज चैनलों में काम नहीं किया है, उन्होने लंबे समय तक एबीपी न्यूज में काम किया, आइये आपको उनसे जुड़ी बातें बताते हैं।

Advertisement

हरियाणा की रहने वाली
ज्योति तनेजा का जन्म हरियाणा के यमुनानगर में हुआ, उनके पिता का नाम डीके तनेजा और मां का नाम परवीन तनेजा है। उन्होने शुरुआती पढाई भी वहीं से की, फिर यमुनानगर के मुकुंद लाल नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया, इसके बाद उन्होने मीडिया क्षेत्र में करियर बनाने की प्लानिंग की, उन्होने पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।

Advertisement

परिवार
ज्योति के परिवार की बात करें, तो वो विवाहित हैं, उनके पति का नाम सचिन भसीन है, दोनों का एक बेटा है। ज्योति सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती है, वो आये दिन अपने परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

Advertisement

करियर
ज्योति तनेजा भसीन ने अपने करियर की शुरुआत सीएनईबी न्यूज चैनल के साथ किया, हालांकि करीब दो साल वहां काम करने के बाद उन्होने एबीपी न्यूज चैनल का रुख किया, वो एबीपी न्यूज पर कुछ लोकप्रिय शो होस्ट करती थी, जिसमें एबीपी 10 मिनट बुलेटिन और वाह क्रिकेट शामिल है। अगर ज्योति की सैलरी की बात करें, तो उन्हें करीब 1 लाख रुपये महीना सैलरी मिलती है।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)