T-20 विश्वकप 2022 के लिये टीम इंडिया का ऐलान, एक साथ 6 खिलाड़ियों की छुट्टी

इस साल टी-20 विश्वकप में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम में जगह नहीं बना सके, जबकि पिछले साल 2021 में विराट की कप्तानी में टी-20 विश्वकप खेले थे।

New Delhi, Sep 13 : टी-20 विश्वकप के लिये नई टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, इस बार पिछले साल से कई खिलाड़ी अलग खेलते नजर आएंगे, इस बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं, इस साल टी-20 विश्वकप में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम में जगह नहीं बना सके, जबकि पिछले साल 2021 में विराट की कप्तानी में टी-20 विश्वकप खेले थे।

Advertisement

ईशान किशन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन टी-20 विश्वकप 2022 की टीम में जगह नहीं बना सके हैं, ishan kishan2 ईशान पिछले साल खेले गये टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, इस बार बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई है।

Advertisement

वरुण चक्रव्रर्ती
मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को विराट कोहली की कप्तानी में टी-20 विश्वकप खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो फ्लॉप रहे थे, वरुण उसके बाद से ही टीम से बाहर हैं, इस बार टी-20 विश्वकप टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई है।

Advertisement

राहुल चाहर
टीम इंडिया के युवा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को भी टी-20 विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया गया है, राहुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये खेलते हैं, हालांकि रोहित की कप्तानी वाली टीम का उन्हें हिस्सा नहीं बनाया गया है।

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर ने कई मौकों पर गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया है, उन्होने कई मैच अपने दम पर टीम इंडिया को जिताये हैं, लेकिन इस बार शार्दुल टी-20 विश्वकप के लिये टीम में जगह नहीं बना सके हैं।

मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले विश्वकप में काफी महंगे साबित हुए थे, shami उन्हें टीम में सीधे जगह नहीं मिली है, बल्कि स्टैंडबॉय खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

रविन्द्र जडेजा
रविन्द्र जडेजा चोट की वजह से टी-20 विश्वकप 2022 में टीम का हिस्सा नहीं बन पाये हैं, Ravindra jadeja (1) हालांकि उनके टीम में होने से टीम का संतुलन अच्छा होता है।

टी-20 विश्वकप 2022 के लिये टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), Team india4 हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, और दीपक चाहर