न्यूज एंकर अभिसार शर्मा जीवन परिचय, पत्नी IRS अधिकारी, जानिये सबकुछ

2001 में बीबीसी दिल्ली ब्यूरो में उनकी तैनाती हो गई, तभी शुमाना सेन ने भी यूपीएससी क्रैक कर लिया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

New Delhi, Sep 15 : न्यूज एंकर अभिसार शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, हालांकि अब वो न्यूज चैनल में नहीं बल्कि यू-ट्यूब और वेबसाइट के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे हैं, एबीपी न्यूज जब अभिसार ने छोड़ा था, तो कहा गया कि बीजेपी के खिलाफ बोलने की सजा उन्हें दी गई, हालांकि अब ये मामला पुराना हो चुका है, आइये आपको अभिसार के बारे में बताते हैं।

Advertisement

एमपी से नाता
अभिसार शर्मा का नाता मध्यप्रदेश से है, हालांकि वो अपने परिवार के साथ अब नोएडा में रहते हैं, उनके साथ उनके माता-पिता, पत्नी और दोनों बच्चे भी रहते हैं, अभिसार ने प्रेम विवाह किया है, उनकी पत्नी शुमाना सेन आयकर अधिकारी हैं, कुछ दिनों पहले उनका तबादला मेरठ कर दिया गया था, फिर उन्हें देहरादून भेज दिया गया था, जिसके बाद कहा गया था कि सरकार के खिलाफ बोलने की वजह से उनकी पत्नी का ट्रांसफर किया गया।

Advertisement

करियर
अभिसार स्कूल के दिनों से ही शानदार डिबेटर रहे हैं, उन्होने इस क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते, पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद उन्होने हिंदुस्तान टाइम्स, ऑल इंडिया रेडियो में फ्रीलांस काम शुरु किया, 1995 में वो स्वतंत्र समाचार और करंट अफेयर्स पत्रिका में बतौर ट्रेनी रिपोर्टर काम करना शुरु किया, फिर 1996 में एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रुप में बीएजी फिल्मस में शामिल हुए, प्रोडक्शन कंपनी विभिन्न टीवी चैनलों के लिये मनोरंजन, समाचार, तथा करंट अफेयर्स पर आधारित प्रोग्राम मुहैया कराती थी, फिर 1996 में ही वो जी न्यूज पहुंचे, रिपोर्टिंग के साथ-साथ उन्हें एंकरिंग का भी मौका मिला, इसके बाद 1999 में लंदन में बीबीसी बुश हाउस में शामिल हो गये, जहां उन्होने 5 समाचार और समसामयिक कार्यक्रमों का निर्माण किया, जो दिन के अलग-अलग समय पर प्रसारित किये जाते थे, वो सप्ताहिक विज्ञान और विकास कार्यक्रम के प्रभारी भी थे।

Advertisement

दिल्ली ब्यूरो में काम
2001 में बीबीसी दिल्ली ब्यूरो में उनकी तैनाती हो गई, तभी शुमाना सेन ने भी यूपीएससी क्रैक कर लिया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली, 2003 में अभिसार एनडीटीवी पहुंचे, जहां 2007 तक रहे, इस दौरान उन्होने तत्कालीन पीएम वाजपेयी जी की चीन, रुस और बांग्लादेश यात्रा को कवर किया, एनडीटीवी में काम करते हुए उन्होने राजनीतिक व्यंग्य शो गुस्ताफी माफ की शुरुआत की, फिर 2007 में डिप्टी एडिटर के रुप में आजतक पहुंचे, यहां करीब 5 साल काम करने के बाद 2012 में दोबारा से जी न्यूज आ गये, फिर एबीपी न्यूज, तब तक मोदी सरकार सत्ता में आ चुकी थी, इसके बाद वो टीवी चैनल की दुनिया से बाहर हो गये, हालांकि यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वो अभी भी सक्रिय हैं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)