सोनाली फोगाट के परिवार ने बीजेपी नेता पर लगाया बड़ा आरोप, खाप ने दिया अल्टीमेटम

सोनाली ने 2019 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई थी, वहीं कुलदीप ने आदमपुर सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, इसके बाद वो कथित रुप से सोनाली से मिलने उनके फार्म हाउस पर भी गये थे।

New Delhi, Sep 25 : दिवंगत बीजेपी नेता सोनाली फोगाट केस ने अब नया मोड़ ले लिया है, दरअसल सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने हिसार में आयोजित खाप पंचायत में बोलते हुए पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई पर अपनी बहन की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है, जिसकी वजह से सर्व खाप महापंचायत ने ये फैसला लिया है कि कुलदीप बिश्नोई को महापंचायत के सामने अपना रुख स्पष्ट करना चाहिये।

Advertisement

खाप ने क्या कहा
सर्व खाप महापंचायत के प्रवक्ता संदीप भारती ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि sonali phogat (1) जिस तरह सोनाली के परिवार ने आरोप लगाये हैं, वैसे में कुलदीप बिश्नोई शक के घेरे में हैं, ऐसे में उन्हें महापंचायत के सामने अपनी बात रखनी चाहिये, परिवार को संतुष्ट करना चाहिये।

Advertisement

सोनाली के भाई के लगाये आरोप
हिसार में आयोजित खाप पंचायत में बोलते हुए सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा कि मैंने सोनाली की मौत के बाद गोवा में मौजूद अपने एक परिचित को अस्पताल भेजा था, जब वो वहां पहुंचा, तो सुधीर सांगवान उसे मिला, sonali phogat (2) सुधीर ने कहा आप कहां से हो, तो उस परिचित ने बताया कि वो हिसार से है, सुधीर ने तुरंत कहा कि आपको कुलदीप जी ने भेजा है क्या, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

Advertisement

खाप ने कुलदीप को दिया अल्टीमेटम
खाप महापंचायत के प्रवक्ता संदीप भारती ने कहा आज पंचायत में परिवार ने फिर कुलदीप बिश्नोई पर उंगली उठाई है, पिछली बार में कई पंचायत प्रतिनिधियों ने उन पर संदेह जाहिर किया था, ऐसे में कुलदीप सफाई पेश करें, sonali 5 नहीं तो 23 अक्टूबर को आदमपुर में सर्वसमाज की बड़ी महापंचायत होगी, अगर परिवार संतुष्ट नहीं होगा, तो वो बिश्नोई के खिलाफ निर्णय लेने के बारे में सोचेंगे, संदीप ने आगे कहा कि इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल भी सीएम और परिवार समेत केन्द्र सरकार के मंत्रियों से मिलेगा।

आदमपुर उपचुनाव से जुड़ रहा लिंक
आपको बता दें कि सोनाली ने 2019 में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई थी, वहीं कुलदीप ने आदमपुर सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है, वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, इसके बाद वो कथित रुप से सोनाली से मिलने उनके फार्म हाउस पर भी गये थे, हालांकि कुछ दिनों बाद सोनाली की मौत हो गई, ऐसे में सोनाली का परिवार उसकी हत्या को आदमपुर उपचुनाव से जोड़ रहा है। आपको बता दें कि बीते 23 अगस्त को गोवा में सोनाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़कर उनके पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, फिलहाल मामले की जांच सीबीआई कर रही है।