अंकिता केस- पहले पी शराब फिर जबरन लगाने लगा गले, अंकिता के दोस्त ने बताई एक-एक बात

पुष्प ने एक लीडिंग न्यूज चैनल को बताया कि करीब साल भर पहले हर तरफ कोरोना का कहर था, ज्यादातर लोग घर पर थे, या वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, मैं भी पढाई कर रहा था, तभी इंस्टाग्राम के जरिये अंकिता को जाना, हमारी दोस्ती हो गई।

New Delhi, Sep 30 : अंकिता भंडारी केस में रोजाना नये-नये खुलासे हो रहे हैं, अब इस कांड के मुख्य आरोपित तथा बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य की एक-एक करतूत सामने आ रही है, असल में अंकिता ने 17 सितंबर को ही ये फैसला कर लिया था कि वो 18 सितंबर को रिजॉर्ट से काम छोड़ देगी, लेकिन 19 सितंबर को उस रिजॉर्ट में एक वीआईपी गेस्ट को आना था, रिजॉर्ट का मालिक पुलकित ये नहीं चाहता था कि अंकिता रिजॉर्ट से बाहर जाये, लेकिन अंकिता 18 सितंबर को ही रात में गायब हो गई थी, अंकिता के दोस्त पुष्प ने पूरी बात बताई है।

Advertisement

दोस्त पुष्प की जुबानी अंकिता की कहानी
पुष्प ने एक लीडिंग न्यूज चैनल को बताया कि करीब साल भर पहले हर तरफ कोरोना का कहर था, ज्यादातर लोग घर पर थे, या वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, मैं भी पढाई कर रहा था, तभी इंस्टाग्राम के जरिये अंकिता को जाना, हमारी दोस्ती हो गई, कोरोना ने कईयों की नौकरी छीन ली थी, अंकिता के पिता भी बेरोजगार हो गये थे, अंकिता की मां आंगनबाड़ी में काम करती थी, खुद अंकिता ने 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया था, उसका छोटा बाई दिल्ली में सीए की पढाई कर रहा है। 2022 में मैं अपनी पढाई के लिये हिमाचल अपने घर से जम्मू चला आया, कोरोना अब कम हो रहा था, अंकिता नौकरी करना चाहती थी, उसने मुझसे इस बारे में मदद मांगी, चूंकि अंकिता को घर के करीब ही कहीं नौकरी करनी थी, लिहाजा मैंने सोशल मीडिया के जरिये अंकिता के लिये नौकरी सर्च करना शुरु किया। इसी साल अगस्त की बात है, एक जॉब साइट पर मुझे वनंतरा रिजॉर्ट का विज्ञापन दिखा, जिसमें अलग-अलग पोस्ट पर फीमेल स्टाफ की जरुरत थी, इस ऐड में लिखा था, सिर्फ वो लड़कियां ही अप्लाई करें, जो घर से बाहर रहने को तैयार हैं, उनके ठहरने के लिये यहां सारी सुविधाएं देने की बात कही गई थी, अलग अलग पोस्ट के लिये सैलरी 8 से 16 हजार रुपये के बीच थी।

Advertisement

नौकरी ऑफर
ये रिजॉर्ट अंकिता के घर से करीब डेढ सौ किमी दूर था, पुष्प को लगा कि ये अंकिता के लिये अच्छा होगा, जिसके बाद उसने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य से ऐड का हवाला देकर अंकिता की नौकरी के लिये बात की, लेकिन पुलकित ने ज्यादा बात नहीं की, बस इतना कहा कि कैंडिडेट से कहा कि वो मुझसे सीधे बात करे, उसके बाद अंकिता ने पुलकित से बात की, बातचीत अच्छी रही, इंटरव्यू के बाद पुलकित ने अंकिता को रिसेप्शनिस्ट का पोस्ट और 10 हजार सैलरी ऑफर किया, अंकिता तैयार हो गई, इसके बाद 28 अगस्त को बाकी सारी फार्मेलिटी पूरी हो गई, अंकिता को 3 सितंबर को ज्वाइन करने के लिये कहा गया। अंकिता पहली नौकरी मिलने से काफी खुश थी, लेकिन 3 सितंबर को जब वो रिजॉर्ट पहुंची तो वहां देखा कि वहां उसके अलावा दूसरा कोई महिला स्टाफ नहीं है, इस बारे में उसने पुलकित से पूछा तो पुलकित ने कहा कि उसने होटल के सारे स्टाफ को कुछ समय पहले ही निकाल दिया है, अब नये स्टाफ की भर्ती कर रहा है। पुलकित ने ये भी बताया कि कुछ समय पहले यहां प्रियंका नाम की एक लड़की काम करती थी, लेकिन चोरी करते हुए पकड़ी गई, जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया, पुलकित ने अंकिता को भरोसा दिलाया कि जल्द ही रिजॉर्ट में और भी फीमेल स्टाफ ज्वाइन करने वाली है।

Advertisement

पुलकित का राजदार
इसके बाद अंकिता ने पुष्प को बताया कि पुलकित ने सचमुच पुराने सभी स्टाफ को निकाल दिया है, सिर्फ 2 पुराने लोग हैं, एक सौरव दूसरा अंकित, सौरव रिजॉर्ट का मैनेजर है, लेकिन असलियत ये है कि वो पुलकित का ना सिर्फ बचपन का दोस्त है, बल्कि दोनों ने साथ पढाई की है, अंकित भी पुलकित का पुराना राजदार है, अंकिता ने नौकरी शुरु की, तो उसे जल्दी ही अहसास हो गया कि यहां ठहरने के लिये कम ही टूरिस्टस आते है, रिजॉर्ट ज्यादातर पार्टियों के लिये बुक होता, रिजॉर्ट में करीब 13 कमरे हैं, जबकि कुछ कमरे बन रहे थे, ये सभी कमरे पार्टी के लिये बुक किये जाते थे, पार्टी भी ज्यादातर वीकेंड में हुआ करती थी, अंकिता की ज्वाइनिंग के पहले हफ्ते में ही ऐसी ही एक पार्टी में गेस्ट ने शराब के नशे में अंकिता को जबरन गले लगाने की कोशिश की, जिस पर पुलकित ने इसकी शिकायत की, तब पुलकित ने उस गेस्ट को अंकिता के सामने खूब डांटा, ये देखकर अंकिता की नजर में पुलकित की इज्जत बढ गई, पुलकित खुद भी रिजॉर्ट में रहा करता था, हालांकि उसका घर हरिद्वार में है, धीरे-धीरे वो अंकिता के करीब पहुंचने की कोशिश करने लगा, उसने अंकिता को स्कूटी और कार चलाने सिखाने की कोशिश भी की, ये कहा कि कई बार गेस्ट को आसपास ले जाना होता है, फिर एक बार अंकिता से कहा कि रिजॉर्ट में गेस्ट आने वाले है, कमरे नहीं है, इसलिये तुम मेरे बराबर वाले कमरे में शिफ्ट हो जाओ।

गले लगाने की कोशिश
ज्वाइनिंग के दूसरे हफ्ते में पुलकित ने गेस्ट आने और कमरा नहीं होने की बात कहकर अंकिता को उसी कमरे में शिफ्ट होने को कहा, ये दूसरी बार था, लेकिन इस बार पुलकित ने अंकिता के रुम में बैठकर शराब पी, फिर जबरन गले लगाने की कोशिश की, अंकिता ने विरोध किया, तो अचानक पुलकित माफी मांगने लगी, फिर अपने कमरे में चला गया, अब तक अंकिता को अहसास हो गया, कि ये नौकरी के लिये ठीक जगह नहीं है, उसने ये बात मुझे भी बताई, रिजॉर्ट में आयुष नाम का एक स्टाफ था, वो अंकिता को बहन जैसा मानता था, अंकिता ने आयुष से कहा कि वो नौकरी छोड़ना चाहती है, उसे कोई और नौकरी दिला दो, इस पर आयुष ने अपने पिता से बात की, फिर अंकिता की बात कराई, आयुष का घर रिजॉर्ट से ज्यादा दूर नहीं था, पिता ने कहा ठीक है, तुम मेरे घर पर एक कमरा लेकर रह लेना, मैं तुम्हें सुपरवाइजर की नौकरी दिला दूंगा। अंकिता रिजॉर्ट से बाहर निकलना चाहती थी, 17 सितंबर को उसने पहली बार डिटेल में मुझसे चैट पर अपनी बात बताई, 18 को उसने रिजॉर्ट छोड़ने का फैसला कर लिया, लेकिन तभी उसे पुलकित ने कहा कि 19 सितंबर को एक खास मेहमान रिजॉर्ट में आने वाले हैं, वो कहीं नहीं जा रही, इसके बाद 18 को अंकिता और पुलकित के बीच काफी झगड़ा हुआ, 18 सितंबर को शाम साढे 4 बजे के करीब कुछ हुई, जो उसे नहीं मालूम, शाम को अंकिता को फोन किया, तो वो रो पड़ी, मैंने पूछा क्या हुआ, तो उसने कहा कि पुलकित ने मेरा मुंह दबाया, मेरे हाथ में चोट लगी है, अंकिता ने कहा कि पुलकित ने उसे धमकी दी है, कि वो पुलिस में फोन कर चुका है, पुलिस उसे अश्लील हरकतों के लिये गिरफ्तार कर लेगी, फिर धीरे से कहा कि तीनों उसके आसपास हैं, इसलिये बाद में बात करेगी, फिर फोन काट दिया। इसके बाद 18 सितंबर की रात साढे 8 बजे अंकिता ने फोन किया, तब भी शायद तीनों उसके आस-पास थे, करीब 22 मिनट बात हुई, अंकिता परेशान थी, पूछने पर कहा कि रिजॉर्ट लौट कर बात करेगी, 8.52 पर फोन काटा, ये उनकी आखिरी बातचीत थी, इसके बाद मैंने अंकिता को कई बार फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला, आखिरी बार मैंने उस रात ढाई बजे अंकिता को फोन किया था, तब फोन स्विच ऑफ था, इसके बाद उसी रात और अगले दिन बारी-बारी से पुलकित, अंकित और सौरव को फोन किया, तीनों मुझे उलझाते रहे।