रविन्द्र जडेजा का परफेक्ट रिप्लेसमेंट होता ये क्रिकेटर, कुछ ही गेंदों में पलट देता है मैच

रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में टीम इंडिया को बेहतर विकल्प देते हैं, जडेजा एक शानदार फिनिशर का रोल भी निभाते हैं।

New Delhi, Sep 30 : टी-20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया को अपने धाकड़ ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा की कमी बहुत खलने वाली है, जडेजा घुटने की चोट की वजह से टी-20 विश्वकप नहीं खेल पाएंगे, आपको बता दें कि अक्टूबर में ही 16 तारीख से विश्वकप की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होगी, टी-20 विश्वकप में भारत को पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

जडेजा का रिप्लेसमेंट
रविन्द्र जडेजा बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही विभागों में टीम इंडिया को बेहतर विकल्प देते हैं, जडेजा एक शानदार फिनिशर का रोल भी निभाते हैं, ऐसे में जडेजा का टी-20 विश्वकप में नहीं होना टीम इंडिया के लिये बहुत बड़ा नुकसान है, हालांकि एक खिलाड़ी है, जो टी-20 विश्वकप में जड्डू का परफेक्ट रिप्लेसमेंट होता, हालांकि चयनकर्ताओं ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है।

Advertisement

चयनकर्ताओं ने कर दिया किनारे
राहुल तेवतिया टीम इंडिया के सबसे खतरनाक फिनिशर्स में गिने जाते हैं, राहुल तेवतिया ने अपनी मैच फिनिश करने की काबिलियत के दम पर ही इस साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 में चैंपियंस बनाने में अहम रोल निभाया था, हालांकि इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं, राहुल तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के लिये आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 31 के औसत और 147.61 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाये थे, राहुल तेवतिया तूफानी बल्लेबाजी के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

Advertisement

टी-20 विश्वकप में भारत के मैच
भारत बनाम पाकिस्तान- 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप- 27 अक्टूबर (सिडनी) Team India2
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- 2 नवंबर- (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- 6 नवंबर (मेलबर्न)