T-20 विश्वकप में टीम इंडिया के लिये ब्रह्मास्त्र साबित होंगे ये 3 खिलाड़ी, अकेले दम पर पलटते हैं मैच

टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी-20 विश्वकप में उसके लिये ब्रह्मास्त्र साबित होंगे, ये 3 खिलाड़ी भारत को 2007 के बाद एक बार फिर से टी-20 विश्वकप ट्रॉफी जिताने का दम खम रखते हैं।

New Delhi, Sep 30 : टी-20 विश्वकप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाला है, टीम इंडिया इस बार रोहित की कप्तानी में टी-20 विश्वकप जीतने के लिये पूरा जोर लगा देगी, भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है, टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टी-20 विश्वकप में उसके लिये ब्रह्मास्त्र साबित होंगे, ये 3 खिलाड़ी भारत को 2007 के बाद एक बार फिर से टी-20 विश्वकप ट्रॉफी जिताने का दम खम रखते हैं।

Advertisement

विराट कोहली
टी-20 विश्वकप 2022 में पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम के लिये ब्रह्मास्त्र साबित होंगे, जो दुश्मन टीमों को तहस-नहस कर सकते हैं, विराट अच्छे फॉर्म में हैं, हाल ही में उन्होने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक भी ठोका था, विराट ने उस मुकाबले में 122 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, टी-20 विश्वकप में विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए मैचविनर साबित हो सकते हैं।

Advertisement

हार्दिक पंड्या
टी-20 विश्वकप 2022 में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, टी-20 विश्वकप में हार्दिक की बड़ी भूमिका होगी, जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरुरत होती है, जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे, वो हार्दिक पंडिया हैं, वो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में अव्वल हैं, हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की जरुरत होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं, जो तेजी से रन बना सकते हैं।

Advertisement

सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव के रुप में टीम इंडिया को एक विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया है, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में बाउंड्री मार सकता है, सूर्या टी-20 विश्वकप 2022 में भारत के लिये सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं, surya उनकी बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है, सूर्यकुमार यादव जितने तरह के शॉट खेलते हैं, ये अपने समय में एबी डिविलियर्स किया करते थे।
विश्वकप के लिये टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (अब बाहर हो चुके हैं), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर

टी-20 विश्वकप में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान- पहला मैच- 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप- दूसरा मैच- 27 अक्टूबर (सिडनी) Team India2
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – तीसरा मैच- 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश – चौथा मैच- 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच- 6 नवंबर (मेलबर्न)