फ्लॉप होकर भी इतिहास रच गये शुभमन गिल, तोड़ा सिद्धू का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आये, उन्होने 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाये, लेकिन 3 रन के साथ ही वो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 500 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गये हैं।

New Delhi, Oct 07 : टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिये 30 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन संजू सैमसन तमाम कोशिशों के बाद भी 20 रन ही बना सके, भले ही भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई हो, लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होने 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, आइये इस बारे में बताते हैं।

Advertisement

शुभमन गिल का कमाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप नजर आये, उन्होने 7 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाये, लेकिन 3 रन के साथ ही वो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 500 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गये हैं, उन्होने 10 पारियों में ये कारनामा किया है, इसमें भी खास बात ये रही कि टीम इंडिया के लिये वनडे खेलने वाले और 500 रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज ने इतनी कम पारियों में ये कमाल नहीं किया है।

Advertisement

इस दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल से पहले सबसे कम पारियों में 500 रन पूरे करने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था, जिन्होने 1988 में 11 पारियों में 500 वनडे रन बनाये थे, लेकिन अब शुभमन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और केदार जाधव ने 13 पारियों में 500 रन पूरे किये थे।

Advertisement

टीम को मिली हार
टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजों और ऊपर के बल्लेबाजों ने खराब खेल दिखाया, जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा, दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 40 ओवर में 250 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी, मुकाबला 9 रनों से गंवा दिया, टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने 63 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी खेली, उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी तेज-तर्रार 50 रन बनाये, आखिर में शार्दुल ठाकुर ने 33 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।