करवाचौथ से एक दिन पहले महिलाएं जरुर खाएं ये फूड्स, व्रत के दिन नहीं लगेगी प्यास

करवाचौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है, पूरे दिन कुछ ना खाने-पीने की वजह से शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है, कुछ महिलाओं को एसिडिटी की समस्या भी हो जाती है, इसके अलावा कई महिलाएं वीकनेस और चक्कर जैसी परेशानियों का शिकार हो जाती हैं।

New Delhi, Oct 12 : करवाचौथ का त्योहार इस साल 13 अक्टूबर को मनाया जायेगा, करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिये निर्जला व्रत रखकर पूजा-अर्चना करती हैं, रात में चांद निकलने के बाद अर्ध्य देकर अपना व्रत पूरा करती है, व्रत के दौरान खाना और पानी ना पीने की वजह से कुछ महिलाओं की तबीयत खराब भी हो जाती है, ऐसे में सवाल ये उठता है कि करवाचौथ के दिन इस परेशानी से किस तरह बचा जाए, डाइटीशियन के मुताबिक करवाचौथ से एक दिन पहले अगर सही डाइट ली जाए, तो व्रत वाले दिन महिलाएं ऊर्जा से भरपूर रहेंगी, उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, चलिये इस बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

क्या कहती है डाइटीशियन
करवाचौथ का व्रत निर्जला रखा जाता है, पूरे दिन कुछ ना खाने-पीने की वजह से शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है, कुछ महिलाओं को एसिडिटी की समस्या भी हो जाती है, Karwa Chauth इसके अलावा कई महिलाएं वीकनेस और चक्कर जैसी परेशानियों का शिकार हो जाती हैं, जिससे बचने के लिये उन्हें एक दिन पहले तथा सरगी के समय सावधाना बरतनी चाहिये, अगर एक दिन पहले सही डाइट ली जाए, तो करवाचौथ वाले दिन किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

Advertisement

व्रत से एक दिन पहले कैसी डाइट जरुरी
डाइटीशियन कामिनी सिन्हा कहती हैं कि करवाचौथ से एक दिन पहले सभी महिलाओं को ऑयली और ज्यादा मसाले वाले खाने से परहेज करना चाहिये, ऑयली और मसालेदार खाने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है, ये खाना प्यास भी बढा देता है, ऐसा खाने से व्रत वाले दिन परेशानी हो सकती है, करवाचौथ से एक दिन पहले सभी महिलाओं को आसानी से पचने वाले फूड्स का सेवन करना चाहिये। जैसे दाल, रोटी, सब्जी, खिचड़ी, खीर, छाछ, दही और रुह अफजा मिल्क का सेवन किया जा सकता है, इसके साथ ही पानी की कमी पूरा करने के लिये फलों का सेवन करें, केला खाने से महिलाओं को बचना चाहिये।

Advertisement

सरगी के दौरान भी हेल्दी फूड्स लें
डाइटीशियन के मुताबिक करवाचौथ व्रत की शुरुआत सरगी की रस्म के साथ की जाती है, सरगी सुबह 4.30 बजे से 5.30 बजे के आस-पास होती है, इस दौरान महिलाएं फ्रूट्स कस्टर्ड, दही, छाछ ले सकती है,  इसके अलावा सरगी के समय कोकोनट वॉटर पीने से महिलाएं पूरे दिन हाइड्रेटेड रहेंगी, शरीर के इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस रहेंगे, इससे एसिडिटी, कमजोरी, एनर्जी की कमी तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचा जा सकता है।