1 साल में ही ऐसा तगड़ा रिटर्न, 1 लाख को बना दिये 9.50 लाख, ये शेयर कर रहा मालामाल

9 जुलाई 2002 को स्टॉक का भाव 6.78 रुपये थे, आज इसकी कीमत 158.90 रुपये है, यानी इस तरह ये शेयर 2244 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

New Delhi, Nov 08 : क्या ऐसा संभव है कि आप किसी शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश करें, सालभर के भीतर ही ये आपको 10 गुना रिटर्न दे दे, यानी आपके 1 लाख साल भर में ही 10 लाख रुपये हो जाए, ऐसा मुमकिन कर दिखाया है स्मॉल कैप सेक्टर की एक कंपनी ने, सिर्फ 145 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली मैफकॉम कैपिटल मार्केट्स ने एक साल में निवेशकों को 845 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Advertisement

अपर सर्किट
अब ये कंपनी का बोर्ड स्टॉक स्पिलट करने की तैयारी में है, share जिसके लिये कंपनी को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिकॉर्ड डेट तय कर दी है, सोमवार को मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स के शेयर में बीएसई पर शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर में अपर सर्किट लग गया, 5 फीसदी की मजबूती के साथ 158.90 रुपये पर बंद हुआ।

Advertisement

10 साल तथा 5 साल की अवधि में कई गुना रिटर्न
9 जुलाई 2002 को स्टॉक का भाव 6.78 रुपये थे, आज इसकी कीमत 158.90 रुपये है, यानी इस तरह ये शेयर 2244 फीसदी का रिटर्न दे चुका है, इस शेयर ने पिछले 3 सालों में 1400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, share 5 साल में 587 फीसदी का दमदार रिटर्न देकर निवेशकों की कमाई करवाई है।

Advertisement

तगड़ा रिटर्न
वहीं पिछले एक साल में 846 फीसदी का रिटर्न दिया है, share market 2022 में अब तक ये स्टॉक 229 फीसदी तथा पिछले 6 महीने में 482 फीसदी का दमदार रिटर्न दे चुका है, इतना ही नहीं 1 महीने के भीतर इस शेयर ने 80 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर- यहां सिर्फ शेयर के परफॉरमेंस की जानकारी है, ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले सलाहकार से परामर्श करें।)