शेयर बाजार ने आज निवेशकों को कर दिया खुश, HDFC के शेयरों में जबरदस्त उछाल

सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स में 1025 अंकों की बढत हो गई थी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान पर है, सेंसेक्स 61639 के स्तर पर तो निफ्टी 50 अब 290 अंकों की छलांग के साथ 18318 के स्तर पर पहुंच गया है।

New Delhi, Nov 11 : आज शेयर बाजार ने निवेशकों को खुश कर दिया, सेंसेक्स 1108 अंकों की बढत के साथ 61722 पर बंद हुआ, तो निफ्टी 50 अब 301 अंकों की उछाल के साथ 18330 के स्तर पर पहुंच गया है, निफ्टी टॉप गेनर में एचडीएफसी बैंक 6 फीसदी ऊपर है, एचडीएफसी में 5.62 फीसदी की बढत है, एचडीएफसी लाइफ ने 4.11 फीसदी की बढत बनाई है, वहीं इंफोसिस और एचसीएल टेक में भी 3 फीसदी से ऊपर बढत है।

Advertisement

शुरुआत से ही बढत
सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स में 1025 अंकों की बढत हो गई थी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को छोड़ सभी स्टॉक हरे निशान पर है, share सेंसेक्स 61639 के स्तर पर तो निफ्टी 50 अब 290 अंकों की छलांग के साथ 18318 के स्तर पर पहुंच गया है, निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तगड़ी उछाल है, इसके अलावा निफ्टी हेल्थ केयर, रियल्टी निफ्टी बैंक, निफ्टी पीएसयू, मेटल समेत सभी स्टॉक बढत पर हैं।

Advertisement

बंपर उछाल
अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को आये बंपर उछाल का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला, share market 30 फीसदी पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक शुक्रवार को 697 अंकों की उछाल के साथ 61311 के स्तर पर पहुंच गया, वहीं एनएसई पर निफ्टी 18272 पर खुला।

Advertisement

क्या है कारण
गुरुवार को अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों में आई नरमी के डाऊ जोन्स, नैस्डैक समेत लगभग सभी सूचकांकों में तगड़ा उछाल आया, डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने 1201 अंक या 3.70 फीसदी की छलांग लगाकर बंद हुआ, share market इसके अलावा एसएंडपी 500 में 5.54 फीसदी का उछाल आया, ये 207 अंकों की छलांग लगाकर 3956 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 7.35 की उड़ान भरकर 11114 के स्तर पर बंद हुआ।

(डिस्क्लेमर- यहां सिर्फ शेयर के परफॉरमेंस की जानकारी है, ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले सलाहकार से परामर्श करें।)