व्हिसकी-वोदका बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, 1 लाख को बना दिये 1.28 करोड़

रेडिको खेतान का कारोबार मैजिक मोमेंट्स वोदका और 8 पीएम व्हिस्की बनाने का है, इसका मार्केट कैप 13,338.64 करोड़ रुपये का है।

New Delhi, Nov 12 : देश में अंग्रेजी शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान ने अपने निवेशकों को लांग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, हालांकि कंपनी के शेयरों में पिछले 11 महीनों में करीब 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन लांग टर्म में इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को मालामाल कर रखा है, रेडिको खेतान के शेयर पिछले 6 महीनों में करीब 35 फीसदी मजबूत हुए हैं।

Advertisement

क्या है कारोबार
रेडिको खेतान का कारोबार मैजिक मोमेंट्स वोदका और 8 पीएम व्हिस्की बनाने का है, इसका मार्केट कैप 13,338.64 करोड़ रुपये का है, Liquor bottles in grocery store 11 नवंबर शुक्रवार को मार्केट बंद होने पर बीएसई पर इसके शेयर 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 997.85 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था, अगर शॉर्ट टर्म की बात करें, तो रेडिको खेतान के शेयर 6 महीने में 35 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं।

Advertisement

128 गुना रिटर्न
रेडिको खेतान लिमिटेड कंपनी ने अपने निवेशकों की पूंजी को 19 सालों में करीब 128 गुना बढाया है, कंपनी के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढकर 997.85 रुपये पर पहुंच चुका है, इस तरह से देखा जाए, share market (2) तो अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के शेयरों में तब 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज वो करीब 1.28 करोड़ रुपये के मालिक हो गया होता।

Advertisement

उतार-चढाव
रेडिको खेतान के शेयरों में इस साल काफी उतार-चढाव आये हैं, इस साल की शुरुआत में 6 जनवरी को कंपनी के शेयर 1299.85 रुपये के भाव पर थे, जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है, share market इसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट शुरु हुई, 12 मई 2022 तक ये करीब 44 फीसदी टूटकर 731.35 रुपये के भाव पर रह गया, हालांकि इसके बाद रेडिको खेतान के शेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, करीब 36 फीसदी की रिकवरी कर ली है।

देश की नामी लिक्वर ब्रांड बनाती है कंपनी
रेडिको खेतान अंग्रेजी लिक्वर बनाने वाली देश की सबसे पुरानी और नामी कंपनियों में से एक है, इसका कारोबार साल 1943 में शुरु हुआ था, पहले ये रामपुर डिस्टलरी के नाम से कारोबार करती थी, लेकिन अब इसका नाम रेडिको खेतान हो गया है, Liquor कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में 8 पीएम व्हिस्की, मैजिक मोमेंट्स वोदका, कोन्टासा 3 एक्स रम, तथा ओल्ड एडमिरल ब्रांडी के साथ-साथ 15 से ज्यादा ब्रांड्स शामिल हैं।