कोच का राहुल प्रेम और रोहित की जिद पड़ी भारी, टूटा इस साल विश्वकप का सपना

टीम इंडिया की हार की वजह बताने के लिये इतना काफी नहीं है, ये भी एक कड़वा सच है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का राहुल प्रेम भारतीय टीम को भारी पड़ा।

New Delhi, Nov 12 : इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इशारों-इशारों में कहा इंग्लैंड के कापी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में आकर खेले हैं, इसलिये जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को यहां खेलने का फायदा मिला, हेल्स मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के लिये खेल चुके हैं, टीम इंडिया के लिये मुश्किल रहा, इसकी वजह ये है कि इनके काफी टूर्नामेंट घरेलू मैदान में ही होते हैं, ये हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण है, भारत के कई खिलाड़ियों को इस तरह की लीग में खेलने के मौके की कमी खलती है, इस पर फैसला करना बीसीसीआई का काम है।

Advertisement

राहुल प्रेम पड़ा भारी
टीम इंडिया की हार की वजह बताने के लिये इतना काफी नहीं है, ये भी एक कड़वा सच है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का राहुल प्रेम भारतीय टीम को भारी पड़ा, केएल सेमीफाइनल में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने, राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में 6 पारियों में सिर्फ 128 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है, पूरे टूर्नामेंट में वो रोहित के साथ टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे, राहुल बार-बार फेल हुए, लेकिन द्रविड़ उन्हें मौके देते रहे।

Advertisement

हैरान करने वाला रिकॉर्ड
केएल राहुल के 6 मैचों का रिकॉर्ड बेहद हैरान करने वाला है, टी-20 विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाक के साथ हुआ, मेलबर्न में खेले गये हाईवोल्टेज मुकाबले में राहुल फेल रहे, 8 गेंद में 4 रन बनाकर चलते बने, KL Rahul नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी फ्लाप रहे, 12 गेंद में सिर्फ 9 रन ही बना पाये, भारत ने तीसरे मैच में पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें राहुल 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, इस तरह से शुरुआत के 3 मुकाबलों में राहुल अपने बल्ले की जंग नहीं छुड़ा सके, लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने उन पर हद से ज्यादा भरोसा किया, जिसकी कीमत टीम इंडिया ने विश्वकप से बाहर होकर चुकाया, बांग्लादेश के खिलाफ जरुर उन्होने 32 गेंदों में 50 रन बनाये, फिर जिम्बॉब्बे के खिलाफ 35 गेंदें में 51 रनों की पारी खेली, लेकिन सेमीफाइनल में फिर इंग्लैंड के खिलाफ धोखा दे गये।

Advertisement

जिद भारी पड़ी
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खासा निराश किया, केएल राहुल के लगातार फेल होने के बावजूद ऋषभ पंत को बाहर बिठा कर रखा, अक्षर पटेल और अश्विन को मौके दिये, चहल को पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बिठा कर रखा, Rohit rahul द्रविड़ लगातार दो बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में नाकाम रहे, कोच से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थी, विश्वकप से पहले टीम इंडिया एशिया कप में पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी।