आज से बदल गई ‘गुरु’ की चाल, अगले 5 महीने इन 5 राशियों को मिलेगी खूब सफलता, पैसा

गुरु भाग्य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं, गुरु शुभ हों, तो व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है, खूब धन-दौलत और वैवाहिक सुख मिलता है, अब तक उल्टी चाल चल रहे गुरु आज से सीधी चाल चलेंगे, गुरु के मार्गी होने से कुछ राशियों को बेहद लाभ मिलेगा।

New Delhi, Nov 24 : ज्योतिष में गुरु ग्रह यानी बृहस्पति को देवगुरु का दर्जा हासिल है, साथ ही गुरु ग्रह का शुभ माना जाता है, क्योंकि गुरु भाग्य वृद्धि करने वाले ग्रह हैं, गुरु शुभ हों, तो व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है, खूब धन-दौलत और वैवाहिक सुख मिलता है, अब तक उल्टी चाल चल रहे गुरु आज से सीधी चाल चलेंगे, गुरु के मार्गी होने से कुछ राशियों को बेहद लाभ मिलेगा, गुरु अगले 22 अप्रैल 2023 तक इसी स्थिति में रहेंगे, फिर गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

Advertisement

इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत
वृषभ– करियर से जुड़ी समस्याएं खत्म होगी, नौकरी तथा व्यापार में लाभ होने से खुशी महसूस करेंगे, इनकम बढेगी, अचानक धन लाभ के योग हैं, नई योजनाओं में सफलता मिलेगी, शादी तय होगा।
कर्क- मार्गी गुरु नौकरी-बिजनेस में तरक्की देंगे, अब जो लोग मेहनत का पूरा फल ना मिलने से परेशान थे, वो राहत महसूस करेंगे, रुका हुआ पैसा मिलेगा, किस्मत तथा करीबियों का साथ मिलेगा। यात्रा हो सकती है, सेहत बेहतर होगी।

Advertisement

कन्या- गुरु की सीधी चाल नौकरी पेशा लोगों तथा व्यापारियों को बड़ा लाभ देगी, काम तेजी से बनने लगेंगे, लाभ होगा, पद, पैसा, प्रतिष्ठा सबकुछ मिलेगी, पुराने विवाद निपटेंगे।
वृश्चिक- गुरु की चाल में बदलाव शुभ फल देगा, नौकरी में प्रमोशन तथा सैलरी बढने के पूरे योग हैं, बिजनेस में भी अच्छा समय रहेगा, मेहनत का पूरा फल मिलने से खुश रहेंगे, सेहत अच्छी रहेगी।
कुंभ- बृहस्पति की चाल आपको धन लाभ कराएगी, नौकरी करने वालों तथा कारोबारियों दोनों के लिये अप्रैल 2023 तक का समय खूब लाभ कराएगा, बड़ी सफलता मिल सकती है, मनचाहा ट्रांसफर हो सकता है।

Advertisement

ये राशि वाले रहें संभलकर
गुरु बृहस्पति के मार्गी होने का तुला, धनु, मीन तथा मिथुन राशि के जातकों पर सामान्य असर रहेगा, वहीं मेष, सिंह और मकर राशि के जातकों को इस दौरान संभलकर रहना होगा, नहीं तो निवेश में हानि हो सकती है, अन्य तरीकों से भी धन हानि के योग हैं।

(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)

Tags :