कभी कहे जाते थे टीम इंडिया का अगला कप्तान, अब जगह बचाने के लिये जूझ रहे केएल राहुल

केएल राहुल टेस्ट तथा टी-20 में भारत की ओर से ओपनिंग करते हैं, 2017 के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं, 2018 से अब तक उन्होने 22 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगा सके हैं।

New Delhi, Nov 29 : टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने को तैयार है, पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा, न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था, तीनों सितारे इस सीरीज से टीम में वापसी कर रहे हैं, राहुल को वनडे टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है, केएल भले ही टीम के उपकप्तान हैं, लेकिन उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं, राहुल टी-20 विश्वकप कमजोर टीमों के खिलाफ दो अर्धशतक ठोकने में सफल रहे, लेकिन पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उनका बल्ला शांत ही रहा।

Advertisement

टेस्ट में दो साल से जूझ रहे
केएल राहुल टेस्ट तथा टी-20 में भारत की ओर से ओपनिंग करते हैं, 2017 के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर सके हैं, 2018 से अब तक उन्होने 22 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगा सके हैं, KL Rahul 41 पारियों में उन्होने 1159 रन बनाये हैं, उनका औसत करीब 28 का रहा है, टेस्ट टीम में उनकी जगह लेने के लिये शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ जैसे युवा मौजूद हैं, बांग्लादेश दौरे पर राहुल को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।

Advertisement

आईपीएल में बोल रहा बल्ला
केएल राहुल पिछले पांच सालों से आईपीएल में जमकर रन कूट रहे हैं, हालांकि टी-20 इंटरनेशनल में उनका बल्ला सही तरीके से नहीं चल रहा है, पिछले 2 सालों में उनका स्ट्राइक रेट गिरकर 130 से नीचे आ चुका है, kl rAHUL (1) ये ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज के लिहाज से बेहद कम है, 2022 में 16 टी-20 मैचों में राहुल ने 6 अर्धशतक के साथ 432 रन बनाये हैं, हालांकि उनका औसत 28 और स्ट्राइक रेट 126 का रहा, 6 में से 3 पचासे अफगानिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बॉब्बे जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ लगाये।

Advertisement

2022 में वनडे में भी फेल
राहुल ने इस साल भारत की ओर से 7 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है, उसमें उन्होने एक पचासे तथा 26 की औसत से 156 रन बनाये हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 76 का रहा, राहुल को एक समय टीम इंडिया का अगला कप्तान कहा जा रहा था, लेकिन अब वो टीम में अपनी जगह बचाने के लिये भी संघर्ष कर रहे हैं, हार्दिक पंड्या कप्तानी की रेस में राहुल से आगे निकल चुके हैं।