आजम खान का छलका दर्द, ‘आत्महत्या हराम इसलिये जिंदा हूं’

सपा नेता ने कहा अजहर खान सलाखों के पीछे कैद है, उसकी पत्नी के आंसू मैं नहीं देखा पा रहा, बच्चे भी जेल में बंद हैं, मेरी मौत चाहिये, तो जान से मार दो, गोली मार दो मुझको, मेरी वो मौत जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी।

New Delhi, Nov 29 : यूपी के रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये 5 दिसंबर को मतदान होगा, 3 दिन बाद 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किये जाएंगे, इस सीट पर सपा तथा सत्ताधारी बीजेपी में सीधी टक्कर है, दोनों ही पार्टियों ने जमीनी स्तर पर पूरी ताकत झोंक दी, इसी फेहरिस्त में सपा नेता आजम खान भी शामिल है, जो रामपुर में प्रचार करते समय भावुक हो गये, उन्होने अपना दर्द बयां करते हुए एक जनसभा में कहा, इस्लाम में खुदकुशी करना हराम है, इसलिये अब तक जिंदा हूं, वो लोग मुझे जान से मार नहीं सकते, क्योंकि वो चाहते हैं कि मैं एड़ियां रगड़- रगड़कर मरुं, वो मुझे भारत से बाहर निकालना चाहते हैं।

Advertisement

गोली मार दो मुझको
सपा नेता ने कहा अजहर खान सलाखों के पीछे कैद है, उसकी पत्नी के आंसू मैं नहीं देखा पा रहा, बच्चे भी जेल में बंद हैं, मेरी मौत चाहिये, तो जान से मार दो, गोली मार दो मुझको, मेरी वो मौत जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी, azam khan उन्होने कहा मैं बहुत तकलीफ सह रहा हूं, हम पर हंसो कहकहे लगाओ, मैं इस जिंदगी से थक गया हूं, तुमसे मौत मांगने आया हूं। आजम खान इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से अपने समर्थकों के उत्पीड़न तथा पार्टी नेताओं के उदासीनता से बेहद परेशान नर आये, पूर्व मंत्री ने कहा, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का काम कर रही है, उनके घरों में घुसकर उनके परिवार की महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है, उन्होने कहा कि ऐसा उन्हें 5 दिसंबर को रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वोट डालने से रोकने के लिये किया जा रहा है।

Advertisement

मेरी पत्नी से पुलिस ने की बदतमीजी
आजम खान ने कहा कि पुलिस ने मेरी पत्नी तथा पूर्व सांसद तंजीन फातिमा को भी धमकी दी, उनके लिये आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, आजम ने कहा कि रामपुर नगर निगम के उपकरण गायब होने के मामले में सपा नेता के सह आरोपित मोहम्मद तालिब के घर पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की, उपकरण इसी साल सितंबर में जौहर विश्वविद्यालय से बरामद किया गया, मामले में तालिब फरार है, पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की दी है।

Advertisement

निर्दोषों को सड़कों से उठवाया
आजम खान ने आरोप लगाया कि पार्टी के 50 कार्यकर्ताओं के घरों के दरवाजे तोड़े गये हैं, कई निर्दोष लोगों को सड़कों से उठा लिया गया, वो महिलाओं के लिये आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, महिलाओं के साथ ऐसा अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार प्रशासन को शोभा नहीं देता, मेरी पत्नी तालिब की बुजुर्ग मां को देखने गई थी, जिनकी तबीयत ठीक नहीं है, तभी पुलिस ने उनकी तलाश में घर पर छापेमारी की। आजम खान ने कहा उन्होने मेरा वोट देने का अधिकार खत्म कर दिया है, लेकिन मेरे पास अभी भी पार्टी उम्मीदवारों के लिये वोट मांगने का अधिकार है, मेरे पास पुलिस अत्याचार के वीडियो हैं, और हम उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे, मुझे लगता है कि मुझे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कहना चाहिये, कि वो भारत के चुनाव आयोग से बीजेपी उम्मीदवार को विजेता घोषित करने का अनुरोध करें, क्योंकि यहां कोई चुनाव नहीं हो रहा है, हमारे वोटरों को धमकी दी जा रही है, वो वोट ना डालें, नहीं तो उनके घर खाली कर दिये जाएंगे।