प्रेमिका पर 3 करोड़ लुटाने वाला नटवर लाल चढा पुलिस के हत्थे, एटीएम कार्ड से करता था ठगी

पुलिसिया पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि पकड़ा गया शातिर नटवरलाल बजरंग बहादुर शातिर ठग है, जो एटीएम बदल कर लोगों को चूना लगाता था।

New Delhi, Nov 30 : अपनी बार गर्लफ्रेंड पर तीन करोड़ रुपये उड़ा कर चर्चा में आया शातिर नटवरलाल बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से पुलिस ने एक टाटा सफारी, एक अवैध असलहा बरामद किया है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सफारी जिसका नंबर प्लेट टूटा था, उसको चेकिंग के लिये रोकना चाहा, लेकिन ड्राइवर ने कार भगाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने पीछा करके छावनी थाना के हनुमान गंज तिराहे पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

लोगों को ऐसे लगाता था चूना
पुलिसिया पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि पकड़ा गया शातिर नटवरलाल बजरंग बहादुर शातिर ठग है, जो एटीएम बदल कर लोगों को चूना लगाता था, वो मुंबई से अपनी गैंग चलाता था, इसी गैंग ने देश के कई शहरों में एटीएम बदलकर लोगों को चूना लगाया है, पकड़ा गया गैंग लीडर बजरंग यूपी के प्रतापगढ जिले के जेठवार का रहने वाला है, वो कानपुर यूनिवर्सिटी से बीए पास है।

Advertisement

2020 में प्रयागराज पुलिस ने किया था गिरफ्तार
अपनी अय्याशी की लत की वजह से वो तब चर्चा में आया था, जब 12 दिसंबर 2020 को प्रयागराज पुलिस ने इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा था, तब इसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि arrested1 उसने एक बार गर्लफ्रेंड पर 3 करोड़ रुपये लुटाये थे, अपनी अय्याशी के लिये इसने एटीएम बदलकर ठगी करने वालों का बड़ा गिरोह बनाया, धीरे-धीरे इस गैंग ने पूरे देश में काम करना शुरु किया, जो भी पैसा आता था, गैंग के सरगना बजरंग बहादुर के पास उसका हिस्सा जाता था, उन पैसों से वो अय्याशी और अपनी बार प्रेमिका पर पैसे लुटाता था।

Advertisement

काफी समय से पुलिस को तलाश
आपको बता दें कि ये गैंग बस्ती में भी कई जगह एटीएम बदलकर फ्रॉड कर चुका है, 26 अगस्त को पैकवलिया थाना क्षेत्र में फ्रॉड कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, पुलिस को काफी दिनों से इस गैंग की तलाश थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया, फिलहाल पूछताछ जारी है।