NDTV- प्रणय रॉय, राधिका ने सौंपा इस्तीफा, आखिर चल क्या रहा है, जानिये पूरी कहानी

23 अगस्त को गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी, उसके बाद अडानी ग्रुप ने कंपनी में और अपनी हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश शुरु कर दी।

New Delhi, Nov 30 : न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के अधिग्रहण के लिये अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर के बीच चैनल के संस्थापक तथा मालिक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्रा. लिमिटेड के बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है, प्रणय रॉय एनडीटीवी के अध्यक्ष हैं, राधिका कार्यकारी निदेशक है, जिसके बाद एनडीटीवी को खरीदने की अडानी समूह की कोशिश सफल होती दिख रही है, उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा करीब-करीब दूर हो चुकी है, एनडीटीवी ने जानकारी दी है, कि बोर्ड ने सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैय चेंगलवारायण को निदेशक मंडल में तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की मंजूरी दे दी है।

Advertisement

ओपन ऑफर
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार 23 अगस्त को गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी समूह ने एनडीटीवी में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी, उसके बाद अडानी ग्रुप ने कंपनी में और अपनी हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश शुरु कर दी, जिससे वो टीवी चैनल के मैनेजमेंट पर पूरी तरह से अधिकार पा सके, इसके लिये अडानी समूह ने सेबी के नियमों के मुताबिक एक ओपन ऑफर शुरु किया है, जो 5 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा, एनडीटीवी पर अडानी समूह के अधिकार को रोकने लिये प्रणय रॉय एक काउंटर ऑफर शुरु कर सकते थे, लेकिन इसके लिये बहुत ही बड़ी रकम की जरुरत होती, जिसका इंतजाम करना प्रणय के लिये आसान नहीं होता।

Advertisement

कर्ज बना जंजाल
एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय ने करीब 14 साल पहले कर्ज लिया था, जो उनके गले की फांस बन गया, इस कर्ज से कंपनी कभी छुटकारा पा नहीं सकी, 2009 और 2010 में वीसीपीएल ने प्रणय रॉय के स्वामित्व वाली आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को 403.85 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज दिया था, इसी कर्ज के बदले आरआरपीआर ने वीसीपीएल को वारंट जारी किया, जिसने वीसीपीएल को कर्ज को आरआरपीआर में 99.9 फीसदी हिस्सेदारी में बदल देने का अधिकार दिया, अडानी ग्रुप उस समय इस पूरे मामले में कहीं नहीं था। आरआरपीआर को कर्ज देने के लिये वीसीपीएल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक वेंचर्स से पैसा जुटाया था।

Advertisement

अडानी की हुई अचानक एंट्री
23 अगस्त को अडानी समूह की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने वीसीपीएल को 113.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया, तब तक एनडीटीवी ने वीसीपीएल का कर्ज नहीं चुकाया था, एनडीटीवी ने तब स्टॉक एक्सचेंजों से कहा था कि एनडीटीवी या इसके संस्थापक प्रमोटरों के साथ किसी भी चर्चा के बिना वीसीपीएल नोटिस दिया गया था, adani ndtv एनडीटीवी में प्रणय राय परिवार की 32.36 फीसदी हिस्सेदारी है, प्रणय की हिस्सेदारी 15.94 फीसदी है, जबकि राधिका रॉय की 16.32 फीसदी है, अगर अडानी अपने ओपन ऑफर से 26 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद लेते हैं, तो एनडीटीवी में उसकी कुल हिस्सेदारी 55.18 फीसदी हो जाएगी, जिससे वो एनडीटीवी के प्रबंधन पर कब्जा हासिल कर लेंगे।