राशन कार्ड धारकों के लिये बड़ी खबर, सरकार का नया ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से राज्य के लिये दिसंबर के लिये राशन का अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है, मौजूदा महीने नवंबर में लाभार्थियों को प्रत्येक राशनकार्ड पर साढे 12 किलो गेहूं दिया गया था, अब नये ऐलान के बाद दिसंबर में 13 किलो गेहूं का प्रावधान है।

New Delhi, Nov 30 : केन्द्र की मोदी सरकार तथा संबंधित प्रदेश सरकारें राशन कार्ड धारकों की सुविधा का ध्यान रखती है, इसी को देखते हुए प्रदेश की ओर से राशन कार्ड धारकों की सहूलियत के लिये समय-समय पर नये-नये ऐलान किये जाते हैं, पिछले दिनों कई सरकारों ने लाभार्थियों के लिये कई घोषणाएं की थी, राशन के अलावा सरकार की ओर से हर राशन कार्ड धारक का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा है, ताकि उन्हें इलाज की सुविधा मुफ्त मिल सके।

Advertisement

प्रदेश में कुल 19.50 लाख राशन कार्ड धारक
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सर्दी को देखते हुए प्रदेश के साढे 19 लाख कार्ड धारकों के लिये नया ऐलान किया है, उन्हें राशन डिपो से अगले महीने से आधा किलो ज्यादा गेहूं मिलेगा, Ration चावल की मात्रा में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, ये पहले की तरह 6 किलो मिलता रहेगा, प्रदेश सरकार की इस पहल से 1 हजार कुंतल गेहूं की खपत बढ जाएगी।

Advertisement

दिसंबर से मिलेगा 13 किलो गेहूं
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से राज्य के लिये दिसंबर के लिये राशन का अलॉटमेंट जारी कर दिया गया है, मौजूदा महीने नवंबर में लाभार्थियों को प्रत्येक राशनकार्ड पर साढे 12 किलो गेहूं दिया गया था, Ration Card (1) अब नये ऐलान के बाद दिसंबर में 13 किलो गेहूं का प्रावधान है, राशन कार्ड धारकों को सस्ते राशन के तहत तीम दालें, माश, मलका और चना दाल, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), प्रति व्यक्ति आधा किलो चीनी और एक किलो नमक मिलता है।

Advertisement

प्रदेश सरकार की मदद
लाभार्थियों को चीनी, तेल तथा दालें आदि प्रदेश सरकार की ओर से मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन गेहूं तथा चावल केन्द्र सरकार की ओर से दिया जा रहा है, प्रदेश सरकार की ओर से कोटेदारों को महीने की पहली तारीख (1 दिसंबर) को गोदाम से राशन उठाने का निर्देश दिया गया है, ये फैसला हिमाचल प्रदेश में नवंबर के आखिर तथा दिसंबर के शुरु में बारिश तथा बर्फबारी की संभावना के चलते लिया गया है।