श्रद्धा केस- सन्न करने वाली है आफताब पूनावाला की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री, कर रखी थी पूरी तैयारी

हिरासत में आफताब पूनावाला के शांत तथा संयमित व्यवहार के दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गये हैं, इतना जघन्य अपराध करने के बावजूद उसके चेहरे पर शिकन नहीं दिखती।

New Delhi, Dec 01 : अपने लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या करने के बाद आरोपित आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर पूरी तैयारी पहले से कर रखा था, अगर वो पकड़ा जाता, तो उसे आगे क्या करना है, इस तरह के मामलों में आरोपित किस तरह का व्यवहार करते हैं, आफताब ने इस बारे में भी रिसर्च किया था, साथ ही हत्या के चर्चित मामलों के दौरान मशहूर हस्तियों के व्यवहार के बारे में भी जानकारी हासिल की थी, उसने हॉलीवुड सेलिब्रिटी जोड़ी जॉनी डे और एम्बर हर्ड के तलाक केस को भी फॉलो किया, ये पता करने के लिये कि किसी के व्यवहार का जांच पर क्या असर पड़ता है, ये सारी बातें पुलिस को आफताब के इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से पता चली है, पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपित ने खुद को उस दिन के लिये तैयार किया था, जब उसके भयानक अपराध का भंडाफोड़ होता।

Advertisement

चर्चा का विषय
हिरासत में आफताब के शांत तथा संयमित व्यवहार के दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गये हैं, इतना जघन्य अपराध करने के बावजूद उसके चेहरे पर शिकन नहीं दिखती, तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार वो चैन की नींद लेता है, ठीक से भोजन करता है, अपने सेल में बंद अन्य दो कैदियों के साथ बात भी करता है, उसके अपने किये का बिल्कुल भी अफसोस नहीं है, aftab15 वास्तव में जब आफताब से उसके इंटरनेट सर्च हिस्ट्री के बारे में पूछा गया, तो उसने कथित रुप से पुलिस को बताया कि यही वो चीजें है, जिसने उसे जांच के दौरान शांत रहने में मदद की, सूत्रों के अनुसार आरोपित आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से पता चला है कि उसने जांच से लेकर मुकदमे तक आपराधिक मामलों के हर पहलू में गहन शोध किया था, उसने ऐसे मामलों में जांच और उन परस्थितियों का गहनता से अध्ययन किया, जिनके कारण मुख्य अभियुक्तों को केस में बरी या दोषी ठहराया गया था।

Advertisement

चिंता के निशान नहीं
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान भी आफताब ने बड़ी शांति से सभी सवालों के जवाब दिये, उसके चेहरे पर चिंता के कोई निशान नहीं थे, द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, aftab5 विभिन्न परिस्थितियों में वो शांति दिखाता है, वो श्रद्धा की हत्या के बाद किये गये शोध के कारण हो सकता है, लेकिन उसने अपने फोन से कुछ इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को हटा दिया था, आफताब ने वारदात के बाद मुंबई के लिये फ्लाइट ली थी, जो उसके व्यवहार के विपरीत था, क्योंकि वो ट्रेन या बस से ही यात्राएं करता था, पुलिस को शक है कि श्रद्धा का फोन ठिकाने लगाने के लिये ही उसने मुंबई के लिये फ्लाइट ली थी।

Advertisement

इंटरनेट से जानकारी
आफताब ने शव को ठिकाने लगाने के तरीकों तथा खून के धब्बों को हटाने के लिये इस्तेमाल किये जा सकने वाले रसायनों के बारे में भी स्पष्ट रुप से इंटरनेट के जरिये जानकारी हासिल की, जांच करने वाले वालों ने इसकी पुष्टि की है, उसने ऑनलाइन और दुकानों से कई रसायन खरीदे, पुलिस सूत्रों ने कहा पूछताछ के दौरान उसका इंटरनेट सर्च हिस्ट्री से सामना कराया गया, उसने जांचकर्ताओं द्वारा पूछे गये सवालों का उचित जवाब नहीं दिया, पुलिस कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जवाबों का भी इंतजार कर रही है, जिन पर आफताब लोगों से बातें करता था, उसका 5 दौर का पालीग्राफी टेस्ट हो चुका है, जिसमें आफताब ने अपना जुर्म कबूल लिया है, आज रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में उसका नार्को टेस्ट होना है।