कॉलेज में मुलाकात, शादी के लिये रवीश कुमार ने छोड़ दिया था घर वालों को, लव स्टोरी

रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को बिहार के मोतिहारी जिले के जितवारपुर गांव में हुआ था, कॉलेज के दिनों में रवीश को नयना दासगुप्ता से प्यार हो गया, दोनों एक कॉलेज के फंक्शन में मिले थे।

New Delhi, Dec 01 : एनडीटीवी के चर्चित पत्रकार रवीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जी हां, उन्होने प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफा देने के बाद चैनल छोड़ने का ऐलान कर दिया है, रवीश और उनका चर्चित शो रवीश की रिपोर्ट हिट रहा है, हालांकि वो आलोचकों के निशाने पर भी रहे हैं, आइये रवीश की लव स्टोरी के बारे में आपको बताते हैं।

Advertisement

बिहार में जन्म
रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को बिहार के मोतिहारी जिले के जितवारपुर गांव में हुआ था, कॉलेज के दिनों में रवीश को नयना दासगुप्ता से प्यार हो गया, दोनों एक कॉलेज के फंक्शन में मिले थे, फिर एक-दूसरे के लिये स्पेशल फील करने लगे, जहां नयना ने अंग्रेजी सीखने में रवीश की मदद की, फिर जीवन भर के लिये अपना साथी बना लिया, हालांकि कपल की जाति उनके परिवारों के लिये चिंता का विषय बन गया था, जो उनकी शादी के लिये तैयार नहीं थे। रवीश ब्राह्मण हैं, तो नयना बंगाली परिवार से नाता रखती है, इस जोड़े ने करीब 7 साल तक डेट किया, इसके बाद भी घर वाले शादी के लिये राजी नहीं हुए, रिपोर्ट के मुताबिक रवीश ने शादी करने के लिये अपने परिवार से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया, कहा जाता है कि रवीश की शादी में उनके परिवार के लोग मौजूद नहीं थे।

Advertisement

प्यार का छात्र
रवीश कुमार जो अपने बेबाक बोल के लिये जाने जाते हैं, उन्होने आउटलुक इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपनी प्रेम कहानी साझा की थी, उन्होने बताया था कि उनका प्यार अच्छे समय से भरी एक दर्दनाक प्रक्रिया थी, उन्होने प्यार में खुद को एक अच्छा छात्र बताया, रवीश ने ये भी कहा कि उन्हें ये दृष्टि पत्नी से मिली है, रवीश कुमार ने कहा था कि इसकी अपनी दर्दनाक प्रक्रियाएं थी, अच्छा समय भी था, लेकिन घर वाले राजी नहीं थे, मैं प्यार में एक अच्छा छात्र था, हर सफल आदमी के पीछे… लेकिन वो कभी मेरे पीछे नहीं रही, वो हमेशा आगे रही, कई बार तो मुझे लगता है कि मैं उनके विचार बोल रहा हूं, मैं उनसे अपनी दृष्टि प्राप्त करता हूं, वो एक कठोर आलोचक हैं, उन्होने मुझे सिखाया कि कैसे पढना है, कैसे देखना है, उन्होने मुझे समाज, शहर इसकी संरचनाएं सबसे जुड़ा हुआ बनाने में मदद।

Advertisement

क्या करती है नयना
आपको बता दें कि रवीश कुमार देश के चर्चित टीवी पत्रकार हैं, तो उनकी पत्नी नयना दासगुप्ता डीयू में प्रोफेसर है, दोनों की दो बेटियां है, हालांकि उन्होने जानबूझकर मीडिया की चकाचौंध से अपने परिवार को दूर रखा है, वो कैमरे पर ज्यादा नजर नहीं आती हैं।