गुजरात में प्रचंड जीत की ओर बीजेपी, जानिये क्या रहा केजरीवाल की पार्टी का हाल

गुजरात को बीजेपी का गढ कहा जाता है, इसलिये कांग्रेस तथा आप ने यहां आक्रामक प्रचार किया था, पूरे देश की नजर आज चुनाव परिणाम पर टिकी है, कि क्या बीजेपी के किले में केजरीवाल सेंध लगा पाएंगे या नहीं।

New Delhi, Dec 08 : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये मतगणना जारी है, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है, खबर लिखे जाने तक बीजेपी 130 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 44 पर बढत बना रखी है, केजरीवाल की पार्टी 4 तथा अन्य के खाते में 4 सीटें गई है, बीजेपी नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट से आगे हैं, तो टीम इंडिया के क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी जामनगर नॉर्थ से आगे है, 182 सीटों के लिये गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज घोषित किये जा रहे हैं।

Advertisement

आप ने किया था जोरदार प्रचार
गुजरात को बीजेपी का गढ कहा जाता है, इसलिये कांग्रेस तथा आप ने यहां आक्रामक प्रचार किया था, पूरे देश की नजर आज चुनाव परिणाम पर टिकी है, कि क्या बीजेपी के किले में केजरीवाल सेंध लगा पाएंगे या नहीं, अगर ऐसा होता है, तो 2024 लोकसभा चुनाव की दशा और दिशा तय होगी, राज्य में सरकार बनाने के लिये 92 सीटों की जरुरत है, यानी एक बार फिर से बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है।

Advertisement

सारे सेंटर्स पर सीसीटीवी
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने कहा कि कुल 3,16,06,968 वोटों की गिनती की जाएगी, 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 चुनाव अधिकारी, 494 सहायक चुनाव अधिकारी, 78 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी, 71 अतिरिक्त चुनाव अधिकारी इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम है, सभी मतगणना केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

Advertisement

2017 चुनाव परिणाम
2017 विधानसभा चुनाव में 68.39 फीसदी मतदान के साथ 2,94,64,326 वोट पड़े थे, congress bjp aap जिनमें से बीजेपी को 1,47,24,032 (करीब 49.05 फीसदी) वोट मिले थे, 99 सीटें आई थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 1,24,37,661 (करीब 41.44 फीसदी) वोट मिले थे, जिससे उन्हें 77 सीटें मिली थी।