चारा घोटाला की तरह बिहार में एक और स्कैम, सीएजी के रिपोर्ट के बाद कटघरे में नीतीश सरकार!

प्रदेश सरकार ने अवैध बालू खनन परिवहन तथा विक्रय को लेकर कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है, 1 दर्जन से ज्यादा आला अधिकारियों पर केस दर्ज करने के अलावा कई एक्शन लिये गये हैं, जिसमें आईपीएस स्तर के अधिकारी भी शामिल है।

New Delhi, Dec 17 : बिहार में नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक यानी कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है, इस खुलासे में ये बात सामने आई है कि बिहार में चर्चित चारा घोटाले की तरह बाइक, ऑटो, ई-रिक्शा तथा कार को कथित तौर पर विभिन्न घाटों से बालू ले जाने के लिये परिवहन के साधन के रुप में इस्तेमाल किया गया है, खनन विभाग की लापरवाही के कारण प्रदेश सरकार को करीब 355 करोड़ का चूना लगा, विभागों के बीच को-ऑडिनेशन नहीं होने की वजह से बिहार सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Advertisement

क्या है रिपोर्ट
ये खुलासा सीएजी रिपोर्ट की वित्तीय वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट में हुआ है, शुक्रवार को सीएजी की रिपोर्ट जारी करते हुए महालेखाकार रामावतार शर्मा ने कहा कि 2020 के लिये खनिज राजस्व प्राप्ति का मूल्यांकन संग्रहण, तथा इसके लिये इस्तेमाल में लाई गई सभी प्रक्रियाओं की बारीकी से जांच की गई,  बिहार के 14 जिलों में बालू परिवहन के लिये जारी किये गये 243811 ई-चालान की जांच में करीब 46,935 ई-चालान फर्जी पाये गये, जिसमें बाइक, ऑटो, स्कूटर, कार, एंबुलेंस और ई-रिक्शा से बालू ढोया गया।

Advertisement

64 फीसदी चालान फर्जी
महालेखाकार की मानें, तो प्रदेश सरकार के 16 कार्य प्रमंडलों में लेखा परीक्षा द्वारा सत्यापित 33191 ई-चालान में से 21192 फर्जी पाये गये हैं, यानी कुल ई-चालान के 64 फीसदी फर्जी पाये गये हैं, महालेखाकार ने दावा किया कि जिला खनन कार्यालयों में 230 करोड़ के 20700 नीलामवाद के मामले लंबित पाये गये हैं, इन ऑफिसों द्वारा करीब 95 करोड़ रुपये की सुरक्षित राशि की वसूली हुई नहीं की गई, यही नहीं जहां खनन की मनाही है, वहां भी खनन करवा दिया गया है।

Advertisement

आईपीएस अधिकारियों पर कार्रवाई
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने अवैध बालू खनन परिवहन तथा विक्रय को लेकर कई अधिकारियों पर कार्रवाई की है, 1 दर्जन से ज्यादा आला अधिकारियों पर केस दर्ज करने के अलावा कई एक्शन लिये गये हैं, IPS Cap जिसमें आईपीएस स्तर के अधिकारी भी शामिल है, यहां तक कि जिला पुलिस ने भी कई जिलों में संयुक्त अभियान चलाकर बालू से जुड़े मामलों में एक्शन लिया है, बड़ी संख्या में बालू माफियाओं को पकड़ा गया, खासकर राजधानी पटना के अलावा भोजपुर, सारण, भागलपुर, बांका, समेत कई जिलों में अवैध खनन तथा परिवहन के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है।

सीएजी के खुलासे से मची खलबली
खनन विभाग के अधिकारियों पर भी आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की है, उनकी संपत्ति तक खंगाला है, कई अधिकारियों की अवैध संपत्ति जब्त की गई है, कई जिलों की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बालू से जुड़े मामलों में आरोपियों को कटघरे में खड़ा किया है, इसके कई तरह के सकारात्मक इम्पैक्ट भी सामने आये हैं, Nitish kumar1 एक बार फिर से महालेखाकार की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है, उससे खलबली मच गई है, विधानसभा सत्र में सोमवार को इस मुद्दे को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को घेरने की कोशिशों में जुट गया है।