टाटा परिवार की बहू, कौन है मानसी?, जिन्हें सौंपी गई फॉर्च्यूनर बनाने वाली कंपनी की कमान

32 वर्षीय मानसी यूनाइटेड स्टेट के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएट है, वो आर्ट के प्रति जुनूनी है, केयरिंग विद कलर नाम का एक एनजीओ चलाती है।

New Delhi, Dec 28 : मानसी टाटा को किर्लोस्कर ग्रुप की कमान सौंपी गई है, उन्हें किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है, ये फैसला पिछले महीने विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद लिया गया है, मानसी विक्रम किर्लोस्कर की इकलौती संतान होने के साथ ही टाटा परिवार की बहू भी है, मानसी पहले से ही ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ पद पर काम कर रही थी, अब वो टोयोटा मटेरियल हैडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, किर्लोस्कर टोयोटा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड, टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड और अन्य कंपनियों की अगुवाई करेगी, जबकि उनकी मां गीतांजलि किर्लोस्कर कंपनी की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है, आइये जानते हैं कौन हैं मानसी टाटा और उनका टाटा परिवार से क्या रिश्ता है।

Advertisement

यूएस से ग्रेजुएट
32 वर्षीय मानसी यूनाइटेड स्टेट के रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएट है, वो आर्ट के प्रति जुनूनी है, केयरिंग विद कलर नाम का एक एनजीओ चलाती है, पेटिंग के अलावा उन्हें स्विमिंग का भी शौक है, ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद ही उन्होने पिता की कंपनी ज्वाइन कर ली थी, 2019 में उनकी शादी नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई थी।

Advertisement

शादी समारोह साधारण
मानसी की शादी समारोह बेहद साधारण रखा गया था, जिसमें चुनिंदा लोगों को ही शामिल होने का न्योता दिया गया था दोनों परिवार एक-दूसरे को दशकों से जानते हैं, नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं, नोएल की अगुवाई में टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड है।

Advertisement

पिता का निधन
आपको बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम किर्लोस्कर का 29 नवंबर को निधन हो गया था, वो 64 साल के थे, दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई थी, भारत में फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी कारों को लाने का श्रेय विक्रम किर्लोस्कर को ही दिया जाता है।