कभी भरपेट भोजन के लिये भी तरसते थे, आज 6 करोड़ की कार से चलते हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या के पास लेम्बोर्गिनी, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज जी63 एएमजी जैसी गाड़ियां है, जिसमें लेम्बोर्गिनी हुराकेन की कीमत भारत में करीब 6 करोड़, तो रेंज रोवर की कीमत करीब 60 लाख रुपये है।

New Delhi, Dec 29 : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिये कप्तान बनाया गया है, माना जा रहा है कि टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान हार्दिक ही होंगे, ऐसे में ये उनके लिये खास मोमेंट है, क्रिकेट मैदान के बाहर हार्दिक अपने लाइफस्टइल की लोकर खूब चर्चा में रहते हैं, हार्दिक को लग्जरी कारों के अलावा महंगी घड़ियों का शौक है, उनके कारों तथा घड़ियों की हर तरफ चर्चा होती रहती है।

Advertisement

महंगी कारों के शौकीन
Hardik Pandya (1)हार्दिक पंड्या के पास लेम्बोर्गिनी, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज जी63 एएमजी जैसी गाड़ियां है, जिसमें लेम्बोर्गिनी हुराकेन की कीमत भारत में करीब 6 करोड़, तो रेंज रोवर की कीमत करीब 60 लाख रुपये है,  इसके अलावा उन्हें महंगी घड़ियों का भी शौक है, उनके पास पैटेक फिलिप नॉटिलस वॉच है, जिसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये है, इसके अलावा हार्दिक के कलेक्शन में रोलेक्स की घड़ी भी मौजूद है, जिसकी कीमत 1 करोड़ स  ज्यादा है, इसमें सोने के अलावा डायमंड भी लगे हुए हैं।

Advertisement

आलीशान फ्लैट
हार्दिक पंड्या के पास मुंबई में 30 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट है, जो 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है, इसी फ्लैट में हार्दिक के साथ उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी रहते हैं, ये 8 बेडरुम फ्लैट है, पंड्या का ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में है, इसी सोसाइटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी रहती है। हार्दिक ने 2020 में मॉडल नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, फिर जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे को जन्म दिया, नताशा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

Advertisement

गरीबी में बीता बचपन
हार्दिक ने खुद ही कई इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन गरीबी में बीता है, उन्हें भरपेट भोजन भी नहीं मिलता था, वो मैगी खाकर गुजारा किया करते थे, कई बार क्रिकेट का सामान साथी खिलाड़ियों से मांग कर खेला करते थे, hardik pandya1 हालांकि आईपीएल ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी, मुंबई इंडियंस ने उनकी प्रतिभा को देखा और मौका दिया, जिसके बाद उन्होने फिर पलटकर नहीं देखा, आज वो टीम इंडिया के सबसे कमाऊ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, क्रिकेट के साथ-साथ वो एंडोर्समेंट से भी मोटा पैसा कमा रहे हैं।