टीम को मुश्किल में डालना चाहता था, जीत के बाद हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, कही ऐसी बात

श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कैच लेते समय कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गये थे, इसी वजह से वो कुछ देर के लिये मैदान से बाहर चले गये थे, मैच के बाद उन्होने कहा हां अब निश्चित रुप से कप्तान कहलाने की आदत डाल रहा हूं।

New Delhi, Jan 04 : टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में रोमांचक अंदाज में 2 रनों से हरा दिया, भारतीय टीम की ओर से दीपक हुडा, शिवम मावी और अक्षर पटेल ने कमाल का खेल दिखाया, इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम मैच जीतने में कामयाब रही, मैच जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की, आइये इस बारे में जानते हैं।

Advertisement

हार्दिक का बड़ा बयान
श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में कैच लेते समय कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गये थे, इसी वजह से वो कुछ देर के लिये मैदान से बाहर चले गये थे, मैच के बाद उन्होने कहा हां अब निश्चित रुप से कप्तान कहलाने की आदत डाल रहा हूं, hardik pandya ये सिर्फ क्रैम्प है, अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है, लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं, तो सबकुछ ठीक है, मैं ठीक से सो नहीं पाया, पानी नहीं पीया, इसलिये ग्लूट्स कठोर हो गये थे।

Advertisement

आखिरी ओवर के बारे में कही ये बात
श्रीलंका टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिये 13 रनों की आवश्यकता थी, Hardik pandya तब हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर अक्षर पटेल को दिया, इस पर उन्होने कहा मैं टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं, इससे हमें बड़े मैचों में मदद मिलेगी, बाइलेटरल सीरीज में हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

शिवम मावी की तारीफ
हार्दिक पंड्या ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी की तारीफ करते हुए कहा शिवम को मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है, मुझे पता है कि उसकी ताकत क्या है, shivam mavi1 मैंने उससे कहा अपने आप को बैक करो और हिट होने की चिंता मत करो, मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है, मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा हूं, मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है।