
मैच के आखिरी ओवर में हाईवोल्टेज ड्रामा, Live मैच नहीं देखा, तो यहां देखिये वीडियो, रोहित की हो रही तारीफ

रोहित शर्मा की मदद पाकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक भी लगा दिया, वो अंत में 108 रन बनाकर नाबाद लौटे।
New Delhi, Jan 11 : टीम इंडिया तथा श्रीलंका के बीच मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गये पहले एकदिवसीय मैच के आखिरी ओवर में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, दरअसल भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के आखिरी ओवर में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को 98 के स्कोर पर रन आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद सभी उस समय हैरान रह गये, जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई कप्तान को आउट होने के बावजूद क्रीज पर वापस बल्लेबाजी के लिये बुला लिया।
हाईवोल्टेज ड्रामा
रोहित शर्मा की मदद पाकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम इंडिया के खिलाफ शतक भी लगा दिया, वो अंत में 108 रन बनाकर नाबाद लौटे, आपको बता दें कि ये घटना मैच के आखिरी ओवर का है, जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे, श्रीलंका के बल्लेबाज कासुन रजिता स्ट्राइक पर थे, आखिरी ओवर में शमी चौथी गेंद फेंकने जा रहे थे, तो उन्होने नॉन स्ट्राइकर एंड पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को क्रीज छोड़ता देख मांकडिंग रन आउट कर दिया, तब दासुन शनाका 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
रोहित ने वापस बुलाया
लेकिन सभी उस समय हैरान रह गये, जब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दासुन शनाका को आउट होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिये बुला लिया, कप्तान रोहित ने खेल भावना की मिसाल पेश करते हुए आउट होने के बावजूद शनाका को वापस बल्लेबाजी के लिये बुलाया, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इसके बाद अपना शतक भी पूरा किया, वो 108 रन बनाकर नाबाद लौटे, मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने रोहित को भी धन्यवाद कहा।
वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, आपको बता दें कि टीम इंडिया ने मंगलवार को गुवाहाटी में खेले गये पहले वनडे मैच को 67 रनों से जीत लिया है, इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है, विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 373 का स्कोर खड़ा किया, उनके अलावा रोहित शर्मा ने 83 तो शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली।
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 10, 2023