शुभमन गिल का एक और शतक, एक साल में ही बने नंबर वन, रोहित उनके आधे भी नहीं

23 वर्षीय शुभमन गिल ने 2022 से अब तक 15 मैच की 15 पारियों में 70 के औसत से 845 रन बनाये हैं, जिसमें 2 शतक के साथ 5 अर्धशतक शामिल है।

New Delhi, Jan 15 : शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का दौर जारी है, उन्होने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे तथा अंतिम एकदिवसीय मैच में 89 गेंदों में शतक लगाया, वो 97 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए, उन्होने मौजूदा सीरीज में दूसरी बार 50 प्लस की पारी खेली है, इससे पहले पहले वनडे में भी 70 रनों की पारी खेली थी, टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है, तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 38 ओवर में 261 रन 2 विकेट के नुकसान पर है।

Advertisement

धीमी शुरुआत
शुभमन गिल ने तीसरे एकदिवसीय मैच में धीमी शुरुआत की थी, पहली 10 गेंदों में खाता तक नहीं खोल पाये, 11वीं गेंद में चौके से खाता खोला, 5वें ओवर में कासुन रजिथा के ओवर में चौका लगाया, shubman gill 6ठें ओवर से गियर बदला, छठे ओवर की अंतिम 4 गेंदों में 4 चौके मारे, उन्होने 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, 1 जनवरी 2022 से बात करें, तो शुभमन गिल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज वनडे में अब तक 800 रन नहीं बना सका है, यानी गिल रन बनाने में वनडे में नंबर वन बल्लेबाज हैं।

Advertisement

2 शतक के साथ 5 अर्धशतक
23 वर्षीय शुभमन गिल ने 2022 से अब तक 15 मैच की 15 पारियों में 70 के औसत से 845 रन बनाये हैं, जिसमें 2 शतक के साथ 5 अर्धशतक शामिल है, यानी वो हर दूसरी पारी में 50 से ज्यादा रन बना रहे हैं, स्ट्राइक रेट 107 का है, वो 99 चौके और 12 छक्के लगा चुके हैं, इस मैच से पहले तक उनहोने 17 वनडे मैचों में 56 के औसत से 778 रन बनाये थे, वो लिस्ट ए क्रिकेट में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं।

Advertisement

श्रेयस दूसरे नंबर पर
2022 से बात करें, तो वनडे में रन बनाने के मामले में श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं, उन्होने 20 वनडे मैचों की 17 पारियों में 52 के औसत से 780 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है, वहीं रोहित शर्मा ने 11 पारियों में 43 के औसत से 391 रन बनाये हैं, जिसमें 4 अर्धशतक है, यानी शुभमन रोहित से पिछले एक साल में दोगुने से ज्यादा रन बना चुके हैं।