आप दोनों का हमेशा आभारी और ऋणी रहूंगा, ऋषभ पंत ने उन 2 फरिश्तों का किया खुलासा, जिन्होने बचाई जान

ऋषभ पंत ने उन दो लड़कों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रुप से सभी का शुक्रिया अदा ना कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को स्वीकार करना चाहिये, जिन्होने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित अस्पताल पहुंच सकूं।

New Delhi, Jan 17 : टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में चल रहा है, पंत 30 दिसंबर को तड़के कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गये थे, इस हादसे में पंत को काफी चोटें आई है, हाल ही में उनके दायें घुटने की लिगामेंट की सफल सर्जरी हुई, ऋषभ अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, अब उनका पहली बार रिएक्शन आया है, उन्होने उन तमाम लोगों को धन्यवाद कहा जिन्होने मुश्किल समय में उनकी मदद की, खासकर युवा क्रिकेटर ने उन दो फरिश्तों का जिक्र किया है, जिन्होने एक्सीडेंट के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।

Advertisement

दो लड़कों को धन्यवाद
25 वर्षीय ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अस्पताल के भीतर से अपनी मां के साथ उन दो लड़कों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, हो सकता है कि मैं व्यक्तिगत रुप से सभी का शुक्रिया अदा ना कर पाऊं, लेकिन मुझे इन दो नायकों को स्वीकार करना चाहिये, जिन्होने मेरी दुर्घटना के दौरान मेरी मदद की और सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित अस्पताल पहुंच सकूं, रजत कुमार और निशु कुमार, धन्यवाद, मैं हमेशा आप दोनों का आभारी और ऋणी रहूंगा।

Advertisement

पंत ने बीसीसीआई को कहा शुक्रिया
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी है, उन्होने लिखा, मैं सभी के सपोर्ट और शुभकामनाओं के लिये विनम्र आभारी हूं, बस सभी को बताना चाहता हूं, कि मेरी सर्जरी सफल रही है, rishabh pant (1) शुक्रगुजार हूं, मैं ठीक होने की राह पर हूं, ऋषभ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह और अधिकारियों के अलावा डॉक्टर तथा फिजियो टीम को भी शुक्रिया कहा है।

Advertisement

लंबे समय के लिये हो सकते हैं क्रिकेट से दूर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत 2023 आईसीसी वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं, इसी साल भारत में विश्वकप होना है, लेकिन पंत का उस समय तक मैच फिट होना आसान नहीं होगा, अगले 6 सप्ताह में उनके दूसरे लिगामेंट की भी सर्जरी होने की उम्मीद है।