शुभमन गिल की एक और रिकॉर्ड तोड़ पारी, पहला दोहरा शतक, सचिन, विराट सबको छोड़ा पीछे

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, रोहित ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, दोनों ने मिलकर 60 रनों की साझेदारी की।

New Delhi, Jan 18 : टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी की, उन्होने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक तथा पहला दोहरा शतक लगाया, उसके साथ ही उन्होने एक और रिकॉर्ड बना दिया, दिलचस्प बात ये है कि उन्होने अपनी इस पारी से महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विराट कोहली और शिखर धवन को पछाड़ दिया है।

Advertisement

87 गेंदों में शतक
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, रोहित ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की, दोनों ने मिलकर 60 रनों की साझेदारी की, रोहित 34 बनाकर आउट हो गये, shubman gill लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन जमे रहे, उन्होने पहले 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, फिर 149 गेंदों में 208 रनों की पारी खेली।

Advertisement

गिल ने बनाया रिकॉर्ड
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस तरह अपनी 19वीं वनडे पारी में ही 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया है, इस मैच से पहले तक उनके नाम 18 वनडे मैचों की 18 पारियों में 894 रन थे, shubman gill1 जैसे ही उन्होने 106वां रन बनाया, वो इस प्रारुप में भारत के लिये सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं, वहीं महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गये हैं, सचिन ने 34 वनडे पारियों में 1000 रन पूरे किये थे।

Advertisement

पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम विश्व रिकॉर्ड
इससे पहले टीम इंडिया के लिये सबसे तेज वनडे में 1000 रन का रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था, दोनों ने एक समान 24 पारियों में ये कमाल दिखाया था, शुभमन ने 5 पारी कम खेलते हुए ये रिकॉर्ड बना दिया है, shubman Gill अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के फखर जमां के नाम ये विश्व रिकॉर्ड है, जिन्होने 18 पारियों में वनडे प्रारुप में 1000 रन पूरे किये हैं, फिर पाक के ही इमाम उल हक और शुभमन गिल का नंबर आता है।