
बचपन में हुई थी पिता की हत्या, जानिये कौन है विनेश फोगाट, कैसे बनी पहलवान?

28 वर्षीय विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी जिले के छोटे से गांव बलाली में हुआ, विनेश आज के समय में कुश्ती की दुनिया में जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं।
New Delhi, Jan 20 : भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के कई चैंपियन पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं, खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कई कोच के खिलाफ अलग-अलग संगीन आरोप लगाये हैं, देश की जानी-मानी रेसलर विनेश फोगाट भी इस धरने में शामिल हैं, उन्होने ही बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं, आइये आपको बताते हैं कौन हैं विनेश फोगाट।
हरियाणा में जन्म
28 वर्षीय विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी जिले के छोटे से गांव बलाली में हुआ, विनेश आज के समय में कुश्ती की दुनिया में जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं, उन्होने बचपन में ही पिता को खो दिया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव की जमीन के मसले को लेकर उनके पिता की हत्या कर दी गई थी।
पहलवान से शादी
विनेश फोगाट ने सोमवीर राठी से शादी की है, आपको बता दें कि सोमवीर राठी भी पहलवान हैं, दोनों ने 13 दिसंबर 2018 को सात फेरे लिये थे, विनेश फोगाट ने कई मौकों पर देश का नाम दुनिया में रोशन किया है, उन्होने कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल (2014, 2018 और 2022) जीते हैं।
कुल 7 मेडल
एशियाई खेलों की बात करें, तो उन्होने एक गोल्ड मेडल (2018) और एक ब्रांज मेडल (2014) में जीता है, वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो ब्रांज मेडल अपने नाम किये थे, आपको बता दें कि विनेश फोगाट एशियन चैंपियनशिप में भी कुल 7 मेडल जीत चुकी हैं, इसके अलावा उन्होने 2013 जोहानिसबर्ग यूथ रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता था।