इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने पर तुला रोहित शर्मा?, नहीं दे रहे प्लेइंग इलेवन में मौका

दूसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक को मौका नहीं दिया, जबकि वो शानदार फॉर्म में हैं, उन्होने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में अच्छा खेल दिखाया था।

New Delhi, Jan 21 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है, टीम इंडिया पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है, दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, लेकिन कप्तान रोहित ने इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे एक खिलाड़ी को बाहर रखा, आइये जानते हैं इस बारे में।

Advertisement

इस खिलाड़ी को मौका नहीं
दूसरे एकदिवसीय मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक को मौका नहीं दिया, Umran Malik जबकि वो शानदार फॉर्म में हैं, उन्होने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठा रखा है।

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किये, इसके बाद उन्होने दूसरे मैच में दो विकेट चटकाये थे, उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही थी, फिर उसके बाद उन्हें लगातार तीसरे मैच से बाहर किया गया है।

Advertisement

स्पीड है सबसे बड़ी ताकत
उमरान मलिक टीम इंडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं, उनके पास वो काबिलियत है, जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं, उन्होने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताये हैं, Umran उनकी तेज गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते हैं, उमरान ने टीम इंडिया के लिये 7 वनडे मैचों में 12 विकेट हासिल किये हैं, शानदार फॉर्म में होने के बावजूद पता नहीं क्यों कप्तान रोहित उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।