
टॉस के दौरान रोहित शर्मा से हुई ऐसी गलती, जमकर बन रहे मीम्स, देखिये वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन टॉस के बाद रोहित पूरी तरह से कंफ्यूज नजर आये।
New Delhi, Jan 21 : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है, इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतते ही एक बड़ी गलती कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसकी तुलना फैंस गजनी के कर रहे हैं, आइये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
टॉस के समय हुई बड़ी गलती
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन टॉस के बाद रोहित पूरी तरह से कंफ्यूज नजर आये, वो भूल गये कि उन्हें टॉस जीतने पर क्या फैसला लेना है, वो 20 सेकेंड तक सोचते रहे, कि उन्हें पहले गेंदबाजी करनी है या बल्लेबाजी, फिर परेशान होकर सिर पकड़ लिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे, फिर उन्होने कहा कि वो गेंदबाजी करना चाहते हैं।
फैंस सोशल मीडिया पर ले रहे मजे
रोहित शर्मा के भूलने की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं, फैंस उन पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं, कोई आमिर खान की फिल्म गजनी से जोड़कर देख रहा है, तो कोई कुछ और कहकर मौज ले रहा है।
सीरीज जीतने पर निगाहें
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान टीम की हालत खराब कर दी, पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम सिर्फ 108 रनों पर ढेर हो गई, शमी ने 3, हार्दिक और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किया, इससे पहले मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से जीत हासिल की थी।
🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to field first in the second #INDvNZ ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/V5v4ZINCCL @mastercardindia pic.twitter.com/YBw3zLgPnv
— BCCI (@BCCI) January 21, 2023
Rohit Sharma at the toss today: pic.twitter.com/7kHMeoDQKk
— Khush Thakkar (@Khush_Thakkar12) January 21, 2023