शेयर है या रॉकेट, सिर्फ 10 हजार को बना दिये 3.5 करोड़ रुपये, क्या आपने भी कर रखा है निवेश?

ज्योति रेजिन के शेयर की गिनती कभी पेनी स्टॉक्स में होती थी, लेकिन अब इस स्टॉक की गिनती निवेशकों की किस्मत चमकाने वाले शेयरों में होती है, 20 साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.33 रुपये थी, जो अब 1184.90 रुपये पर पहुंच चुकी है।

New Delhi, Jan 24 : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से उतार-चढाव जारी है, हालांकि अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का रिटर्न अच्छा रहा है, इसलिये ये निवेशकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, शेयर बाजार से उन लोगों ने ज्यादा पैसा बनाया है, जिन्होने लांग टर्म के लिये शेयर में निवेश किया है, कुछ स्टॉक्स ने तो निवेशकों को इतना मुनाफा दिया है, कि उसे सुनकर आपकी आंखें फटी रह जाएगी, ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है ज्योति रेजिन, इस शेयर ने 20 साल में ही निवेशकों को हजारपति से करोड़पति बना दिया है।

Advertisement

पेनी स्टॉक्स
ज्योति रेजिन के शेयर की गिनती कभी पेनी स्टॉक्स में होती थी, लेकिन अब इस स्टॉक की गिनती निवेशकों की किस्मत चमकाने वाले शेयरों में होती है, 20 साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ 0.33 रुपये थी, share जो अब 1184.90 रुपये पर पहुंच चुकी है, इस तरह इस मल्टीबैगर शेयर ने 20 साल की अवधि में निवेशकों को 3,59,345 फीसदी रिटर्न दिया है, हालांकि सोमवार को इस शेयर में बिकवाली देखी गई, ये 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Advertisement

5 साल में 5013 फीसदी चढा
लांग टर्म में ज्योति रेजिन के शेयर ने निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है, 20 साल में यहां ये शेयर 3,59,345 फीसदी चढा है, तो पिछले पांच साल में इस शेयर में 5 हजार फीसदी की तेजी आई है, share market-2 29 जनवरी 2018 को इस शेयर का भाव 23.17 रुपये था, जो अब बढकर 1184.90 रुपये हो चुका है, इसी तरह एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 258 फीसदी रिटर्न दिया है, पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 50 फीसदी मुनाफा दिया है।

Advertisement

10 हजार बन गये 3.5 करोड़ रुपये
अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले ज्योति रेजिन के शेयर में 10 हजार रुपये लगाये होते, और अपने निवेश को बनाये रखा होता, तो आज वो पैसा 3.5 करोड़ रुपये हो चुका होता, share market (3) इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाये थे, तो आज उसका पैसा बढकर करीब 50 लाख रुपये हो चुका है, इसी तरह एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाये होते, तो वो पैसा साढे तीन लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है।

(डिस्क्लेमर- यहां सिर्फ शेयर के परफॉरमेंस की जानकारी है, ये निवेश की सलाह नहीं है, शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले सलाहकार से परामर्श करें।)