
सुहाना की ग्लैमरस तस्वीरों पर भारी पड़ा शाहरुख खान का कमेंट, यूं खोल दी बेटी की पोल

सुहाना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, सुहाना ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही है।
New Delhi, Jan 24 : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपने काम के लिये तो जाने ही जाते हैं, साथ ही उनकी हाजिरजवाबी और मजेदार कमेंट्स भी खूब चर्चा बटोरती है, किंग खान की हाजिरजवाबी का लेटेस्ट उदाहरण किसी इंटरव्यू या बातचीत में नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, शाहरुख खान की बेटी सुहाना जो जल्द ही नेटफ्लिक्स के जरिये डेब्यू करने जा रही है।
तस्वीरें पोस्ट
सुहाना खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, सुहाना ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही है, सुहाना की ये तस्वीरें बेशक बेहद खूबसूरत है, लेकिन इसके बावजूद लोगों का ध्यान कहीं और था, सुहाना के इस पोस्ट पर उनके पापा ने एक कमेंट किया, जिसने लाइमलाइट लूट ली है, आइये इस बारे में जानते हैं।
सुहाना ने पोस्ट की ग्लैमरस तस्वीरें
सुहाना खान ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, तीन तस्वीरों में पहली में एक्ट्रेस डीप वी नेक वाली टाइट ब्लैक गाउन में है, जिसमें वो अपनी फिगर फ्लान्ट कर रही है, दूसरी तस्वीर में सुहाना ने पिंक कलर की एक ड्रेस पहनी है, वो अपनी मां और एक्ट्रेस शनाया कपूर के साथ खड़ी है, तीसरी तस्वीर में भी सुहाना ने शॉर्ट पिंक ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद हॉट और बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं।
पापा का कमेंट
इस पोस्ट में सुहाना खान सभी तस्वीरों में सुंदर लग रही है, लेकिन इन सबके बाद भी लाइमलाइट शाहरुख खान के कमेंट ने चुरा ली, किंग खान ने लिखा, बहुत ही खूबसूरत लग रही हो मेरी बच्ची… घर में तुम दिन भर पजामा पहनकर घूमती रहती हो, ये उससे कितना अलग लुक है, शाहरुख खान के इस कमेंट पर 1600 से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं, सभी इस कमेंट को पढकर हंस रहे हैं, सुहाना ने अपने पापा को थैंक्स लिखा है।