पति-पत्नी दोनों डॉक्टर, फिर बने आईएएस, टीना डाबी से मिलती है कहानी

आईएएस रेनू राज अलाप्पुझा जिला में कलेक्टर हैं, तो उनके पति श्रीराम वेंकटरमन केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के एमडी हैं।

New Delhi, Jan 27 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वालों की स्टोरी तो आपने खूब पढी और देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसी स्टोरी पढी है, कि दोनों पति-पत्नी ने पहले एमबीबीएस किया, फिर दोनों आईएएस बन गये, इतना ही नहीं इनकी स्टोरी यूपीएससी 2015 टॉपर टीना डाबी से मिलती-जुलती है, आइये इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Advertisement

आईएएस दंपत्ति
जी हां, हम बात कर रहे हैं, 2014 बैच के आईएएस अधिकारी रेनू राज और 2012 बैच के आईएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन की, आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन की ये पहली शादी है, जबकि रेनू राज की दूसरी शादी है, आईएएस रेनू राज कोट्टायम की रहने वाली है, उनके पति वेंकटरमन कोच्चि के रहने वाले हैं, दोनों ने पहले डॉक्टरी की पढाई पूरी की, फिर सिविल सेवा परीक्षा पास किया।

Advertisement

पति पर आरोप
आईएएस रेनू राज अलाप्पुझा जिला में कलेक्टर हैं, तो उनके पति श्रीराम वेंकटरमन केरल राज्य चिकित्सा सेवा निगम के एमडी हैं, आईएएस रेनू राज की श्रीराम वेंकटरमन से ये दूसरी शादी है, इससे पहले श्रीराम वेंकटरमन को ही इस जिले का कलेक्टर बनाया गया था, लेकिन लोगों के विरोध के चलते उन्हें ये पद छोड़ना पड़ा था, दरअसल श्रीराम वेंकटरमन पर नशे में गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट में एक पत्रकार की मौत का आरोप है।

Advertisement

टीना डाबी से मिलती है कहानी
इनकी कहानी आईएएस टॉपर टीना डाबी से मिलती जुलती है, टीना डाबी एक आईएएस अधिकारी हैं और उनके पति भी, इसके अलावा टीना डाबी के पति ने भी एमबीबीएरस किया है, रेनू राज के पति ने भी, टीना की ये दूसरी शादी है, वहीं रेनू राज की भी दूसरी शादी है।