
उर्फी जावेद का नया फैशन देख चकरा रहा लोगों का सिर, तस्वीरें

उर्फी जावेद तो अपने आप में स्टाइल है, वो फैशन के लिये कुछ भी कर लेती है, एक बार फिर से उन्होने ये साबित कर दिखाया है।
New Delhi, Jan 31 : उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है, अब उनका ऐसा रुप सामने आया है, जिसे देखकर लोग हंस रहे हैं, लोग सोच रहे हैं कि ऐसे कपड़ों में कौन बाहर आता है, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उर्फी का अतरंगी लुक
उर्फी जावेद तो अपने आप में स्टाइल है, वो फैशन के लिये कुछ भी कर लेती है, एक बार फिर से उन्होने ये साबित कर दिखाया है, जी हां, उर्फी जावेद ने जींस कमर पर पहनने के बजाय गले में पहन ली है, उनका ये नया प्रयोग लोगों को गुदगुदा रहा है।
टांगों के बजाय गले में पहनी जींस
उर्फी जावेद वैसे तो कुछ अनूठा करने के लिये ही जानी जाती है, लेकिन पिछले दो बार से उनका फैशन लोगों के सिर के ऊपर से जा रहा है, पिछली बार मोहतरमा सीने पर कुल्फी कोन लगाये घूम रही थी, तो इस बार ये कारनामा कर दिया है।
लोग उड़ा रहे मजाक
हमेशा की तरह इस लुक को देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं, किसी ने प्यार से पगली कहा है, तो किसी ने मेंटल हॉस्पिटल जाने की सलाह दे दी है, वहीं कुछ लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।