
जब प्रिटी जिंटा ने अंडरवर्ल्ड डॉन के खिलाफ दी थी गवाही, आडवाणी जी ने फोन कर कही थी ऐसी बात

प्रिटी जिंटा को उनकी एक्टिंग के अलावा बेबाक और निडर अंदाज के लिये भी जाना जाता है, प्रिटी को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली थी।
New Delhi, Jan 31 : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर प्रिटी जिंटा किसी परिचय की मोहताज नहीं है, उन्होने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया, उनका क्यूट अंदाज लोगों को खूब आकर्षित करता है, एक्ट्रेस आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही है, उनका जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ था, एक्ट्रेस ने दिल से से अपने करियर की शुरुआत की थी।
निडर अंदाज
प्रिटी जिंटा को उनकी एक्टिंग के अलावा बेबाक और निडर अंदाज के लिये भी जाना जाता है, प्रिटी को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिली थी, इस बात का खुलासा उन्होने खुद कोर्ट में किया था, उनसे 50 लाख रुपये मांगे गये थे, आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी बहादुरी का किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
डॉन के खिलाफ गवाही
दरअसल ये बात 2001 की है, जब फिल्म चोरी-चोरी, चुपके चुपके रिलीज हुई थी, इस फिल्म में प्रिटी जिंटा, रानी मुखर्जी और सलमान खान लीड रोल में थे, फिल्म को अब्बास मस्तान बना रहे थे, डॉक्यूमेंट के अनुसार फिल्म में हीरा कारोबारी भरत शाह और प्रोड्यूसर नाजिम रिजवी का पैसा लगा था, लेकिन ऐसा नहीं था, असल में इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का पैसा लगा था, ये वो दौर था जब बॉलीवुड के नामी हस्तियों के पास अंडरवर्ल्ड से कॉल आते थे, कथित तौर पर शाहरुख खान, सलमान खान, संजय गुप्ता, महेश मांजरेकर, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन और अन्य कई हस्तियों ने अपने पहले के बयानों को वापस ले लिया था, लेकिन प्रिटी ने कोर्ट में गवाही दी थी, रिपोर्ट के अनुसार उन्होने कोर्ट में कहा था उनसे फोन पर 50 लाख रुपये की मांग की जा रही है, मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा होने की वजह से प्रिटी जिंटा के बयान को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया था।
एक्ट्रेस ने सिक्योरिटी लेने से कर दिया था मना
प्रिटी ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि धमकियों के बाद मैं बहुत डर गई थी, अगर मुझे पता होता कि सभी लोग अंडरवर्ल्ड से डर कर पीछे हट जाएंगे, तो शायद मैं भी गवाही नहीं देती, मैं इतना डर गई थी कि +92 से शुरु होने वाले नंबर तक उठाना बंद कर दिया था, एक्ट्रेस ने बताया था कि मुझे लाल कृष्ण आडवाणी जी ने उस समय बात की थी, मुझे सिक्योरिटी लेने के लिये कहा था, हालांकि मैंने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में सादी वर्दी में कुछ पुलिस वाले मेरे साथ सेट पर रहते थे, आपको बता दें कि अब प्रिटी जिंटा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है।