
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दिनेश कार्तिक की एंट्री, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

दिनेश कार्तिक भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते हैं, उन्होने हाल ही में एक ट्वीट कर लिखा, मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, अच्छा… ये फिर से होने जा रहा है।
New Delhi, Feb 03 : 37 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने फिर से एक बार टीम इंडिया में वापसी की है, टी-20 विश्वकप 2022 के बाद से वो टीम से बाहर थे, इस टूर्नामेंट के बाद वो किसी भी सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने थे, टीम इंडिया को 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, इस सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
दिनेश कार्तिक ने ट्वीट से सभी हैरान
दिनेश कार्तिक भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते हैं, उन्होने हाल ही में एक ट्वीट कर लिखा, मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, अच्छा… ये फिर से होने जा रहा है, दिनेश कार्तिक के इस ट्वीट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है, बल्कि दिनेश इस सीरीज में कमेंट्री करते नजर आ सकते हैं, इससे पहले वो 2019 विश्वकप में भी कमेंट्री कर चुके हैं।
पहली बार टेस्ट मैच में कमेंट्री करेंगे
दिनेश कार्तिक ने अभी तक एक बार भी टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं की है, इसलिये उनहोने अपने ट्वीट में डेब्यू का जिक्र किया है, दिनेश कार्तिक इस सीरीज के लिये स्टार स्पोर्ट्स की टीम में शामिल किये जा सकते हैं, आपको बता दें कि दिनेश टीम इंडिया के लिये 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इन मैचों में उन्होने 25 के औसत से कुल 1025 रन बनाये हैं, दिनेश कार्तिक ने नवंबर 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वहीं साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
आईपीएल 2023 में खेलते आएंगे नजर
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक आरसीबी की ओर से खेलते नजर आएंगे, आईपीएल 2022 में भी कार्तिक ने आरसीबी के लिये फिनिशर की भूमिका निभाई थी, उन्होने 2022 में 16 मैचों में 55.00 के औसत से 330 रन बनाये, आईपीएल में दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने ही उनकी टीम इंडिया में वापसी करवाई।
Made my Test debut in India against Australia…
Well…It's happening again! ☺️ #Excited #INDvAUS— DK (@DineshKarthik) February 2, 2023