
पैपराजी को देख नेहा कक्कड़ बोली, खराब हालत में हूं, वीडियो

नेहा कक्कड़ पैपराजी के कैमरे में मुंबई की सड़क पर स्पॉट हुई, वो अपनी कार की ओर जा रही थी, नेहा को जैसे ही पैपराजी ने देखा, तो अपने कैमरे उनकी तरफ मोड़ दिये, फिर नेहा कक्कड़ की तस्वीरें क्लिक करने लगे।
New Delhi, Feb 03 : नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया क्वीन है, आये दिन इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन अब नेहा का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी को पोज देने से मना कर रही है, नेहा का ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक कपड़ों में दिख रही है।
खराब हालत में हूं
नेहा कक्कड़ पैपराजी के कैमरे में मुंबई की सड़क पर स्पॉट हुई, वो अपनी कार की ओर जा रही थी, नेहा को जैसे ही पैपराजी ने देखा, तो अपने कैमरे उनकी तरफ मोड़ दिये, फिर नेहा कक्कड़ की तस्वीरें क्लिक करने लगे, तभी नेहा अपना चेहरा छिपाने लगती है, उन्होने पैपराजी से कहा, मैं सबसे खराब हालत में हूं, इसके बद पैपराजी पूछते हैं रोहन कैसे हैं, जवाब में नेहा कक्कड़ कहती हैं, वो बिल्कुल ठीक हैं।
लूज टॉप
नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें कई बार उड़ चुकी है, इस बार भी जब सिंगर काफी ढीला ढाला टॉप पहनकर सामने आई, तो फैंस तो एक पल के लिये लग कि नेहा खुशखबरी सुनाने वाली है, हालांकि इस तरह की अफवाहें कई बार उड़ चुकी है।
सीक्रेट वेडिंग
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के साथ 24 अक्टूबर 2020 को सीक्रेट वेडिंग की थी, इस शादी की तस्वीरें तब खूब चर्चा में रही थी, तब से लगातार नेहा कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ रही है, हालांकि अभी तक ये सिर्फ अफवाह ही साबित हुई है, वीडियो देखने के लिये नीचे क्लिक करें