
पंच महायोग- 700 साल बाद बन रहा दुर्लभ महासंयोग, इन 3 राशि वालों को मिलेगा अपार धन

इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में है, साथ ही सूर्य भी कुंभ राशि में मौजूद रहकर शनि के साथ युति कर रहे हैं, वहीं गुरु तथा शुक्र मीन राशि में युति कर रहे हैं, मीन गुरु की ही राशि है, इस तरह इस महत्वपूर्ण ग्रहों की स्थिति से 5 शुभ योग बन रहे हैं।
New Delhi, Feb 20 : सभी 9 ग्रह तय समय-अवधि में राशि गोचर करते हैं, अन्य ग्रहों के साथ युति बनाते हैं, ये ग्रह गोचर और ग्रहों की युति कई शुभ-अशुभ योग बनाती है, इस समय शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में है, साथ ही सूर्य भी कुंभ राशि में मौजूद रहकर शनि के साथ युति कर रहे हैं, वहीं गुरु तथा शुक्र मीन राशि में युति कर रहे हैं, मीन गुरु की ही राशि है, इस तरह इस महत्वपूर्ण ग्रहों की स्थिति से 5 शुभ योग बन रहे हैं, 19 फरवरी 2023 से केदार, शंख, शश, वरिष्ठ और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं, इस तरह पांच महायोगों का ये दुर्लभ संयोग 700 साल बाद बना है, जो तीन राशि के जातकों के लिये बेहद शुभ है।
चमकेगा इन 3 राशियों का भाग्य
मिथुन- शनि, सूर्य, शुक्र और गुरु मिलकर जो पंच महायोग बना रहे हैं, वो मिथुन राशि के जातकों के लिये बेहद शुभ है, इस राशि के जातकों को काम में सफलता मिलेगी, बेरोजगारों को नया रोजगार मिलेगा, प्रमोशन-इंक्रीमेंट का योग है, प्रतिष्ठा बढेगी, कारोबार में लाभ मिलेगा, कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, धन लाभ का योग है।
धनु- पंच महायोग धनु राशि के जातकों की किस्मत खोल देगा, रुके हुए काम बनेंगे, परीक्षा-इंटरव्यू में सफलता मिलेगी, विदेश जाने का सपना पूरा होगा, व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है, आप संपत्ति या वाहन खरीद सकते हैं, जीवन में सुख-सुविधाएं बढेगी। प्रमोशन, सैलरी बढने के प्रबल योग हैं। कोर्ट-कचहरी का मामला चल रहा है, तो जीत मिलेगी।
कुंभ- पंच महायोग कुंभ राशि के जातकों के लिये वरदान की तरह साबित हो सकते हैं, क्योंकि कुंभ राशि में ही सूर्य और शनि की युति बन रही है, जबरदस्त धन लाभ हो सकता है, बड़ी संपत्ति खरीद सकते हैं, जीवन में विलासिता बढेगी, बड़ी सफलता मिल सकती है, जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा, बिजनेस में पार्टनरशिप या डील फाइनल कर सकते हैं, नया काम शुरु करने के लिये शानदार समय है, राजनीति से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा।
(डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं।)