टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, इंदौर टेस्ट से पहले नया अपडेट

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को इस बात की जानकारी दी है, रिपोर्ट के अनुसर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर और अहमदाबाद में होने वाले तीसरे तथा चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।

New Delhi, Feb 22 : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरी मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा, टीम इंडिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 से बढत बनाये हुए है, ऐसे में वो तीसरा टेस्ट मैच जीतकर ना सिर्फ सीरीज पर कब्जा कर लेगी, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी, भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले एक बड़ा अपडेट आया है, दरअसल भारतीय टीम का एक स्टार तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर हो सकता है।

Advertisement

बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी?
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट को इस बात की जानकारी दी है, rohit sharma kl rahul रिपोर्ट के अनुसर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर और अहमदाबाद में होने वाले तीसरे तथा चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं, बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तीसरे और चौथे टेस्ट में रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं।

Advertisement

इंदौर टेस्ट से पहले बड़ा अपडेट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और आईपीएल में बहुत रन बनाने होंगे, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, kl rahul अगर केएल राहुल अपनी फॉर्म हासिल कर लेता है, तो वो टीम इंडिया की प्लानिंग का हिस्सा बना रहेगा, राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज और आईपीएल में एकमात्र मौका होगा, लेकिन अगर शुभमन गिल रन बनाते रहे, तो टीम इंडिया में केएल राहुल का चयन मुश्किल हो जाएगा।

Advertisement

अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार अब चयनकर्ता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर और अहमदाबाद में होने वाले तीसरे तथा चौथे टेस्ट में खेलने के बजाय ईरानी ट्रॉफी खेलना चाहिये, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा ये चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को तय करना है कि राहुल को ईरानी ट्रॉफी में खेलना चाहिये या नहीं, आदर्श रुप से उसे लाल गेंद के क्रिकेट में अपनी लय वापस पाने के लिये खेलना चाहिये था, हालांकि वनडे सीरीज और आईपीएल भी अच्छे मापदंड है।