दिल्ली- बीजेपी की मेयर प्रत्याशी ने आप पार्षद को मारा थप्पड़, वीडियो आया सामने

एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामा इतना बढ गया कि सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा, कुछ पार्षदों ने तो बैलेट बॉक्स को ही उठाकर फेंक दिया।

New Delhi, Feb 23 : दिल्ली एमसीडी की कार्यवाही कल शुक्रवार सुबह 10 बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई है, रात भर के ड्रामे-मारपीट तथा 14 बार हंगामे की भेंट चढने के बाद आखिरकार सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है, इससे पहले पूरी रात स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के पार्षदों ने हंगामा किया, लेकिन ये चुनाव नहीं हो सका, मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो हो गया, लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव को लेकर हंगामा हुआ, इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी की मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता एक आप पार्षद को थप्पड़ मारती दिख रही है, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

कई बार स्थगित करना पड़ा सदन
एमसीडी सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान हंगामा इतना बढ गया कि सदन को कई बार स्थगित करना पड़ा, कुछ पार्षदों ने तो बैलेट बॉक्स को ही उठाकर फेंक दिया, कभी सदन एक घंटे के लिये तो कई बार 15-15 मिनट के लिये स्थगित किया गया, congress bjp aap हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि हंगामा करने वाले पार्षदों परक सदन एक्शन लेगा, बीजेपी पार्षद अमित नागपाल पर कार्रवाई की बात कही गई है, बीजेपी मेयर प्रत्याशी रेखा गुप्ता पर भी एक्शन की बात कही जा रही है।

Advertisement

बीजेपी ने लगाया आरोप
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप को गाली गलौच नहीं करनी चाहिये, bjp वहीं आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आप को परेशान करने में लगी है, अब हम आपको बताते हैं कि बीजेपी और आप के बीच सदन में हंगामा क्यों और कब से शुरु हुआ।

Advertisement

एमसीडी सदन में कब क्या हुआ
बुधवार को सुबह 11 बजे मेयर पद के लिये चुनाव हुआ, दोपहर 2 बजे आप की शैली ओबेरॉय मेयर बनीं, शाम 4 बजे आप के आले मोहम्मद डिप्टी मेयर बने, शाम 5 बजे स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरु हुआ, शाम साढे 5 बजे वोटिंग शुरु होते ही हंगामा हो गया, शाम 6 बजे बीजेपी ने आप पर आरोप लगाये, साढे 6 बजे कहा गया कि 47 वोट में सीक्रेसी नहीं बरती गई है, रात 11 बजे सदन में हाथापाई हुई, रात सवा 11 बजे पार्षदों ने पानी की बोतलें फेंकी, फिर रात 11.20 बजे एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की हुई, रात 11.45 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, फिर हंगामे की वजह से सदन 13 बार स्थगित हुआ, 3 बार सदन की कार्यवाही 1-1 घंटे के लिये रुकी।

Advertisement