मनीष सिसोदिया क्यों हुए गिरफ्तार, सीबीआई ने बताई वजह, जानिये ताजा अपडेट

जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थी, जिसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था।

New Delhi, Feb 27 : सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया, इस घटनाक्रम से बीजेपी नीत केन्द्र सरकार तथा आप के बीच राजनीतिक खाई और गहरी हो सकती है, पिछले साल जून में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की गिरफ्तारी के बाद अब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है, मनीष को 2021-22 के लिये आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर करीब 8 घंटे पूछताछ की गई।

Advertisement

जांच में सहयोग नहीं
जांच एजेंसी का कहना है कि आबकारी नीति तैयार करने और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थी, जिसका मकसद आप से जुड़े लोगों को कथित तौर पर लाभ पहुंचाना था, सीबीआई के अधिकारी मनीष सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे, Manish sisodia उन्होने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, सीबीआई ने एक बयान में कहा उन्होने टालने वाले जवाब दिये, सबूत दिखाये जाने के बाद बी उन्होने जांच में सहयोग नहीं किया, इसलिये उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली में कथित शराब आबकारी नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आप सोमवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी, आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि aap23 वो सोमवार को देशभऱ में विरोध-प्रदर्शन करेंगे, पाठक ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, देश के लाखों बच्चों का भविष्य संवारने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है, इसके खिलाफ आप 27 फरवरी को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी।

Advertisement

गंदी राजनीति
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम निर्दोष हैं, और उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है, उन्होने ट्वीट किया मनीष बेकसूर है, उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है, मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है, लोग सब देख रहे हैं, लोगों को ये समझ आ रहा है, लोग इसका जवाब देंगे, इससे हमारे हौसले और बढेंगे, हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।