
सिर्फ 55 रुपये देकर 3 हजार मंथली हासिल कर सकते हैं किसान, मोदी सरकार की जबरदस्त योजना

18 से लेकर 40 साल तक की आयु का कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है, इस योजना के तहत 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की मंथली प्रीमियम किसान को भरना पड़ेगा।
New Delhi, Mar 13 : किसानों के लिये सरकार एक के बाद एक स्कीम शुरु कर रही है, मोदी सरकार ने किसानों की इनकम बढाने का वादा किया है, आपको बता दें कि किसानों को कोई पेंशन नहीं मिलता है, लेकिन सरकार एक ऐसी योजना चला रही है, जिसके तहत किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये तक की पेंशन मिल सकती है, दरअसल केन्द्र सरकार पीएम किसान मानधन योजना चला रही है।
पीएम किसान मानधन योजना क्या है
पीएम किसान मानधन योजना का लाभ किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मिलेगा, हालांकि उसके लिये प्रीमियम 18 से 40 साल तक की उम्र के किसान भर सकते हैं, इस योजना के तहत किसान 55 रुपये महीने का प्रीमियम भरकर 60 साल की आयु के बाद 3 हजार का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
18 से 40 साल की उम्र के किसान ले सकते हैं लाभ
आपको बता दें कि 18 से लेकर 40 साल तक की आयु का कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है, इस योजना के तहत 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की मंथली प्रीमियम किसान को भरना पड़ेगा, किसान को कितनी राशि हर महीने जमा करनी होगी, वो उनकी उम्र पर निभर करेगा।
60 के बाद मिलेगा फायदा
जैसे ही किसान की उम्र 60 साल हो जाएगी, उसके बाद से उन्हें 3 हजार रुपये मासिक या फिर 36 हजार सलाना पेंशन मिलेगी, इस योजना में ये किसान को तय करना होता है कि उसे पेंशन हर महीने लेनी है, या फिर साल में एक बार। इस योजना को लेकर कई लोगों के मन में शंका बनी रहती है कि यदि बीमा धारक किसान की मौत हो जाती है, तो पेंशन उनके आश्रित को मिलेगा या नहीं, तो आपको बता दें कि इस योजना के तहत यदि किसान की मौत हो जाती है, तो उसके पति/पत्नी को पेंशन के रुप में 50 फीसदी हिस्सा मिलेगा, यानी उसके आश्रित को हर महीने 1500 रुपये या सलाना 18 हजार रुपये पेंशन प्राप्त होगी, हालांकि ये योजना सिर्फ पति या पत्नी के लिये ही लागू होगी, किसान के मरने की स्थिति में उसके बच्चे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।