पत्नी पर फेंका था तेजाब, अब सता रहा एनकाउंटर का डर, कहा ये योगी की पुलिस है

रिजवान को डायलिसिस के लिये मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया, जिसके बाद उसने मारने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया।

New Delhi, Mar 14 : यूपी के हरदोई जिला कारागार से इलाज के लिये पहुंचे कैदी ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा काट दिया, पत्नी पर तेजाब फेंकने के आरोपित पति को डायलिसिस के लिये लखनऊ के मेडिकल कॉलेज लाया गया था, यहां उसने ना सिर्फ हंगामा किया, बल्कि आरोप लगाया कि योगी की पुलिस उसका एनकाउंटर करने की साजिश रच रही है, इसी बात को लेकर मेडिकल कॉलेज में काफी देर तक हंगामा करता रहा, उसने कहा कि ये योगी की पुलिस है, इसको पता नहीं किसने ऐसी बूटी सूंघा दी है, जो गोली मारने में माहिर है।

Advertisement

पत्नी पर फेंका था तेजाब
दरअसल हरदोई के पिहानी कस्बे के रहने वाले रिजवान ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंका था, arrested1 वो पिछले करीब 11 महीने से जेल में बंद है, बताया जा रहा है कि उसकी किडनी खराब होने की वजह से उसका डायलिसिस कराया जा रहा है।

Advertisement

मेडिकल कॉलेज में हंगामा
रिजवान को डायलिसिस के लिये मेडिकल कॉलेज लाया गया था, up police1 लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया, जिसके बाद उसने मारने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया, पुलिस उसे समझाती रही, लेकिन वो घंटों तक ड्रामा करता रहा, पुलिस पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाता रहा।

Advertisement

गोली मारने का आदेश
रिजवान जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने गोली मारने का आदेश दिया है, इसलिये ये लोग उसे यहां से ले जा रहे हैं, उसे कोई बीमारी नहीं है, बावजूद इसके उसे ले जाया जा रहा है, ये लिखित में दें कि जैसे ले जाएंगे, वैसे ही लेकर आएंगे, तभी यहां से जाएंगे, इससे पहले वो कहीं नहीं जाएगा, घंटों चले ड्रामे को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई, इस दौरान पुलिस वाले उसे इलाज के लिये ले जाने की बात कहते रहे, लेकिन वो उनकी बात ना सुनकर अपनी बातों पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस उसे समझा-बुझाकर एंबुलेंस में बिठा कर ले गई।