
पत्नी पर फेंका था तेजाब, अब सता रहा एनकाउंटर का डर, कहा ये योगी की पुलिस है

रिजवान को डायलिसिस के लिये मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया, जिसके बाद उसने मारने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया।
New Delhi, Mar 14 : यूपी के हरदोई जिला कारागार से इलाज के लिये पहुंचे कैदी ने मेडिकल कॉलेज में हंगामा काट दिया, पत्नी पर तेजाब फेंकने के आरोपित पति को डायलिसिस के लिये लखनऊ के मेडिकल कॉलेज लाया गया था, यहां उसने ना सिर्फ हंगामा किया, बल्कि आरोप लगाया कि योगी की पुलिस उसका एनकाउंटर करने की साजिश रच रही है, इसी बात को लेकर मेडिकल कॉलेज में काफी देर तक हंगामा करता रहा, उसने कहा कि ये योगी की पुलिस है, इसको पता नहीं किसने ऐसी बूटी सूंघा दी है, जो गोली मारने में माहिर है।
पत्नी पर फेंका था तेजाब
दरअसल हरदोई के पिहानी कस्बे के रहने वाले रिजवान ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंका था, वो पिछले करीब 11 महीने से जेल में बंद है, बताया जा रहा है कि उसकी किडनी खराब होने की वजह से उसका डायलिसिस कराया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में हंगामा
रिजवान को डायलिसिस के लिये मेडिकल कॉलेज लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उसे लखनऊ के लिये रेफर कर दिया, जिसके बाद उसने मारने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरु कर दिया, पुलिस उसे समझाती रही, लेकिन वो घंटों तक ड्रामा करता रहा, पुलिस पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाता रहा।
गोली मारने का आदेश
रिजवान जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने गोली मारने का आदेश दिया है, इसलिये ये लोग उसे यहां से ले जा रहे हैं, उसे कोई बीमारी नहीं है, बावजूद इसके उसे ले जाया जा रहा है, ये लिखित में दें कि जैसे ले जाएंगे, वैसे ही लेकर आएंगे, तभी यहां से जाएंगे, इससे पहले वो कहीं नहीं जाएगा, घंटों चले ड्रामे को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई, इस दौरान पुलिस वाले उसे इलाज के लिये ले जाने की बात कहते रहे, लेकिन वो उनकी बात ना सुनकर अपनी बातों पर अड़ा रहा, जिसके बाद पुलिस उसे समझा-बुझाकर एंबुलेंस में बिठा कर ले गई।