लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को खुलेआम दी जान से मारने की धमकी, शोहरत नहीं मकसद के लिये मारेंगे

लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि काले हिरण हत्या केस में सलमान खान उनके समाज से माफी मांगे, नहीं तो वो इसका ठोस जवाब देंगे।

New Delhi, Mar 15 : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद ही बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी, इस मामले में खुलासा हो गया है, मूसेवाला केस में आरोपित लॉरेंस बिश्नोई ने खुद ही कबूला है कि सलमान को धमकी देने वाला भी वही था, उसका कहना है कि वो सलमान खान का अहंकार तोड़ना चाहता था।

Advertisement

सलमान खान से माफी मंगवाना चाहता है
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि काले हिरण हत्या केस में सलमान खान उनके समाज से माफी मांगे, नहीं तो वो इसका ठोस जवाब देंगे, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि salman khan सलमान खान ने इस मामले में अब तक उसके समाज से माफी नहीं मांगी है, जिसके चलते बचपन से ही उसके मन में सलमान को लेकर गुस्सा है, उसका कहना है कि वो दबंग खान का अहंकार तोड़ देगा, लॉरेंस ने कहा कि उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी होगी, उन्होने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किये थे, हम सलमान खान को शोहरत नहीं बल्कि मकसद के लिये मारेंगे।

Advertisement

मैंने दी थी धमकी
लॉरेंस बिश्नोई ने आगे कहा, मैंने ही दी थी सलमान खान को मारने की धमकी, उन्होने मेरे समाज को नीचा दिखाया है, हमारे इलाके में आकर जीव हत्या की है, हम चाहते थे कि वो माफी मांगे, नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिये तैयार रहे।

Advertisement

पिता को मिला था लेटर
मालूम हो कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद सलमान के पिता सलीम खान को वॉक करते समय बेंच पर एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, महीनों बाद लॉरेंस बिश्नोई ने इस बात को कबूला है कि एक्टर को धमकाने वाला कोई और नहीं बल्कि वो ही था। उस समय से ही मुंबई पुलिस को शक था कि धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि बिश्नोई गैंग ही है, इसके बाद सलमान खान के बांद्रा स्थित घर की सुरक्षा बढा दी गई थी, 1998 में राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई को सलमान को मारने की कसम खाई थी।