
अनुराग कश्यप के नाम बिग बॉस विनर दिव्या अग्रवाल का ओपन लेटर, जानिये क्या कहा?

दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होने कहा मेरे पास रोज ऑफर आते हैं, कोई कहता है बिल्डिंग से कूद जाओ, कोई कहता है झगड़े करो… रिएलिटी शोज करो।
New Delhi, Mar 16 : स्पिल्ट्सविला तथा बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिये फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से काम मांगा है, दिव्या ने इसे अनुराग के नाम ओपन लेटर कहते हुए वीडियो पोस्ट किया है, उन्होने कहा कि उन्हें कोई बेवकूफ समझे, उन्हें कोई शर्म नहीं है, वो सबके सामने काम मांगेंगी।
वीडियो पोस्ट
दिव्या अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होने कहा मेरे पास रोज ऑफर आते हैं, कोई कहता है बिल्डिंग से कूद जाओ, कोई कहता है झगड़े करो… रिएलिटी शोज करो, सीरियल करो, इसको करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन मैं ये कर चुकी हूं, इसलिये सर मैं अब कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिसमें मेरा दिल लगे, मैंने आपको पृथ्वी थिएटर की वर्कशॉप में देखा था, और तभी से मैं आपके साथ काम करना चाहता थी, मैं अपने सोशल मीडिया का पूरा फायदा उठाते हुए ये ओपन लेटर आपको भेज रही हूं।
ऑडिशन कैसे दूं
दिव्या अग्रवाल ने आगे कहा मैं ये नहीं कह रही कि आप मुझे वेब शो या फिल्म खैरात में दो, ऐसा नहीं कह रही, बस मुझे ये बताएं कि ऑडिशन कैसे दूं, क्योंकि 15 साल से काम करने के बावजूद मुझे नहीं पता, मुझ तक सही शख्स अब तक नहीं पहुंच पाये हैं इसलिये मैं क्लूलेस हूं, आप बस ऑडिशन के लिये बता दीजिए, चाहे 1 दिन में 10 हो, 20 हो या 50 हो, मुझे परवाह नहीं है, मुझे बहुत काम मिल रहा है, लेकिन मुझे ये नहीं चाहिये, मुझे उस तरह का काम चाहिये, जो आप करते हैं, ये ओपन लेटर है, मैं मुंहफट हूं, ऐसा करने में मुझे कोई शर्म नहीं है।
निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में
इस वीडियो के लिये लोग दिव्या अग्रवाल को ट्रोल भी कर रहे हैं, दिव्या अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहती है, एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ही वरुण सूद के साथ अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था। इसके बाद हाल ही में उन्होने मुंबई के बड़े बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से सगाई का ऐलान किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें गोल्ड डिगर भी कहा, हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया।